Advertisement

IRCTC टूर पैकेज के तहत घूमें अयोध्या, काशी समेत यूपी के कई शहर, जानिए किराया और बाकी डिटेल्स

IRCTC आपको उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के मंदिरों में घूमने का मौका दे रहा है. इस पैकेज के तहत आपको अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी के मंदिरों के दर्शन का अवसर मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स.

IRCTC Tour Pacakge (Representational Image) IRCTC Tour Pacakge (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपको यूपी के अलग-अलग शहरों में घूमने का मौका दे रहा है. इस पैकेज के तहत अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी घूमने का अवसर मिल रहा है.

Advertisement

IRCTC के नए पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से 26 जून को होगी. पांच रातों और 06 दिन के इस पैकेज के तहत आपको अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी के अलग-अलग धार्मिक और टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स. 

पैकेज की डिटेल्स
पहले दिन आपको बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से वाराणसी लाया जाएगा. यहां से आपको बोधगया ले जाया जाएगा. बोधगया में आप महाबोधी मंदिर के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद आप रात को होटल चेक इन करेंगे. रात में खाने की व्यवस्था और रुकने का इंतजाम बोधगया में ही होगा. 

दूसरे दिन आप बोधगया में विष्णुपद मंदिर के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद आप वापस होटल आएंगे. यहां आपके ब्रेकफास्ट का इंतजाम होगा. ब्रेकफास्ट के बाद होटल चेक आउट कर वाराणसी के लिए रवाना होगा. वाराणसी में आप होटल चेक इन करेंगे और रात का डिनर करेंगे.

Advertisement

तीसरे दिन सुबह आप काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद आपको ब्रेकफास्ट करवाया जाएगा. नाश्ते के बाद आप सारनाथ के लिए रवाना होंगे. शाम को वाराणसी वापस आकर गंगा आरती में आपको हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इसके बाद आप होटल वापस आएंगे और डिनर करेंगे. 

चौथे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप वाराणसी से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. अयोध्या पहुंचते ही आपको होटल चेक इन करवाया जाएगा. इसके बाद आप राम जन्मभूमि, लक्ष्मण घाट, कला राम मंदिर, कनक भवन मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद आप वापस होटल जाएंगे. यहां आपके डिनर और रुकने की व्यवस्था होगी. 

पांचवें दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. प्रयागराज पहुंचने के बाद होटल चेक इन करने के बाद आप त्रिवेणी संगम, इलाहाबाद फोर्ट और पातालपुरी मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद आपकी होटल में वापसी होगी. यहां आपके डिनर की व्यवस्था और रुकने का इंतजाम किया जाएगा. 

छठे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप वापस वाराणसी लाए जाएंगे. यहां आपको वाराणसी एयरपोर्ट पर ड्रॉप किया जाएगा. इसके बाद आप बैंगलोर के लिए रवाना होंगे. 

कितना होगा किराया?
अगर आप एक लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको  40,900 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 33,550 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 31,700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर ट्रिप पर आपके साथ कोई बच्चा होगा (5 से 11 साल) तो आपको बेड सहित बुकिंग के लिए 27,500 खर्च करने होंगे.

Advertisement

इसके अलावा बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको 21,400 रुपये प्रति बच्चा खर्च करना होगा. वहीं, अगर ट्रिप पर आपके साथ 2 से 4 साल का कोई बच्चा है तो आपको प्रति बच्चा 20,350 रुपये खर्च करने होंगे. 

IRCTC Tour Package Price 

बुकिंग की डिटेल्स
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. वहीं, इस पैकेज से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप 080-43023088, 8595931291, 080 - 22960013, 8595931292, 0821 - 2426001, 8595931294 पर कॉल कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement