Advertisement

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कैंसल हुईं कई ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट

Indian Railways ने उन सभी ट्रेनों की लिस्ट ट्वीट करके शेयर की है, जिनके मार्ग में बदलाव किया गया है या जिन्हें कैन्सल कर दिया गया है. कृषि कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों की वजह से ऐसा किया गया है.

किसान आंदोलन की वजह से कैंसल हुई कई ट्रेनें-16:9 किसान आंदोलन की वजह से कैंसल हुई कई ट्रेनें-16:9
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • 9 ट्रेनें कर दी गई हैं पूर्ण रूप से कैन्सल.
  • 19 ट्रेनें आंशिक रूप से कैन्सल की गई हैं.
  • 2 स्पेशल ट्रेनों का किया गया है मार्ग परिवर्तन.

संशोधित कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन की वजह से भारतीय रेलवे को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि रेलवे ने कुछ ट्रेनें कैन्सल कर दी हैं और कुछ ट्रेनों के रूट बदलने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैन्डल पर दी है. 


अपने ट्वीट में रेलवे ने लिखा, "22439/22440 'वंदे भारत एक्सप्रेस' नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और 02029/02030 नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी समेत कई ट्रेन सेवाएं किसान आंदोलन के कारण 18.10.2020 तक के लिए रद्द कर दी गई हैं. किसान आंदोलन के बंद होते ही सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी." 

Advertisement

देखें : आजतक LIVE TV 

अपने ट्वीट के साथ ही रेलवे ने उन सभी ट्रेनों की लिस्ट भी दी है जिनके मार्ग में बदलाव किया गया है या जिन्हें कैन्सल कर दिया गया है. नई दिल्ली - जम्मू तवी - नई दिल्ली राजधानी स्पेशल, नई दिल्ली - कालका-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल सहित 9 ट्रेनें कैन्सल कर दी गई हैं. वहीं 19 ट्रेनें आंशिक रूप से कैन्सल की गई हैं, जिसमें अमृतसर-बांद्रा टर्मनस एक्स्प्रेस, धनबाद-फिरोजपुर एक्स्प्रेस, कोलकाता-अमृतसर आदि ट्रेनें हैं. 

देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways ने जारी की कैंसल ट्रेनों की लिस्ट

बता दें कि अक्टूबर-नवंबर महीने में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिन्हें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का नाम दिया गया है. त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखकर यह फैसला लिया गया है. ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक संचालित होंगी.

Advertisement

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें 15 अक्टूबर से शुरू की जाएंगी जिनमें मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट अवंतिका एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-ओखा सुपरफास्ट सौराष्ट्र मेल और बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-एच निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस आदि शामिल हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement