Advertisement

Indian Railways: IRCTC करा रहा है रामलला, काशी विश्वनाथ सहित धार्मिक स्थलों के दर्शन, जानिए शेड्यूल और किराया

IRCTC द्वारा मार्च माह में अयोध्या, वाराणसी, जसीडीह, गया, गंगासागर, जगन्नाथपुरी, कोणार्क विष्णुपद मंदिर, गया हेतु विशेष भारत दर्शन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इस यात्रा में पर्यटकों को एक तरफ जहां अयोध्या में रामलला के दर्शन कराए जाएंगे.

Indian Railways Indian Railways
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • IRCTC धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा करा रहा है
  • यात्रा के दौरान खाने समेत तमाम सुविधाएं

Indian Railways: IRCTC पिछले कई महीनों से 'देखो अपना देश योजना' के तहत देश के अलग-अलग धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा करा रहा है. इसी कड़ी में IRCTC द्वारा मार्च माह में अयोध्या, वाराणसी, जसीडीह, गया, गंगासागर, जगन्नाथपुरी, कोणार्क विष्णुपद मंदिर, गया हेतु विशेष भारत दर्शन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इस यात्रा में पर्यटकों को एक तरफ जहां अयोध्या में रामलला के दर्शन कराए जाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन कराए जाएंगे. यही नहीं यह स्पेशल ट्रेन अपने यात्रियों को गया विष्णुपाद मंदिर सहित स्थित अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी. स्पेशल ट्रेन झारखंड के जसीडीह पहुंचेगी और  देवघर स्थित वैद्यनाथ मंदिर के दर्शन कराएगी. 'देखो अपना देश' के तहत संचालित यह ट्रेन एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल के गंगासागर पहुंचेगी. वहीं दूसरी तरफ उड़ीसा के पूरी मे स्थित जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के सूर्य मंदिर भी ले जाएगी.

Advertisement

यात्रा की तारीख और शेड्यूल
भारत दर्शन यात्रा ट्रेन दिनांक 07.03.22 से 16.03.22 तक अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर, गया में विष्णुपाद मन्दिर आदि धार्मिक स्थलों के लिए संचालित की जा रही है.इस यात्रा का पैकेज 09 रात्रि एवं 10 दिन का हैै. इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति मा़त्र 9450/-रुपया है. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या जौनपुर एवं वाराणसी से उपलब्ध है.

आईआरसीटीसी लेटर

यात्रा के दौरान मिलेंगी यह सुविधाएं
इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं. भारत दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाते हैं और कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुऐ यात्रा सम्पन्न कराई जाती है.

Advertisement

ऐसे करें बुकिंग
इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है.

आगरा-8595924302/8595924299
लखनऊ-8287930915/8287930908/8287930909/82879309022/8287930916

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement