Advertisement

IRCTC Tour Package: नेपाल घूमने के लिए IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज, खर्च करने होंगे इतने रुपये

IRCTC Howrah-Nepal Package: यात्रियों के लिए नेपाल के पोखरा–काठमांडू–चितवन घूमने के लिए IRCTC शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेस के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. आइए पढ़ते हैं पैकेज की डिटेल्स.

IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package
बैधनाथ झा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • आठ दिन-सात रात का टूर पैकेज
  • खर्च करने होंगे 27,896 रुपये

Indian Railways, IRCTC Tour Package: भारत का पड़ोसी देश नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अगर आपभी नेपाल की खूबसूरत वादियां घूमना चाहते हैं को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपके लिए लाया है शानदार पैकेज. नेपाल निरवाना टूर पैकेज के तहत आपको नेपाल की खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन घूमने को मिलेंगी.  

Nepal Nirvana Package Group 2: कहां से शुरू होगी यात्रा
अगर आप नेपाल निरवाना पैकेज के तहत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें, इस यात्रा कि शुरुआत कोलकाता के हावड़ा से शुरू होगी. इस यात्रा के लिए आप हावड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन के एसी-3-टियर चार्टर्ड कोच में ट्रैवल करेंगे. यात्रा की शुरुआत 28 अगस्त 2022 को होगी. IRCTC के इस टूर के तहत आपको हावड़ा से रक्सौल होते हुए नेपाल की यात्रा कराई जाएगी. यात्रा के अंत में आपको हावड़ा रेलवे स्टेशन पर छोड़ा जाएगा. 

Advertisement

Nepal Nirvana Package Group 2: इन जगहों के कराए जाएंगे दर्शन
आठ दिन और सात रात के इस टूर पैकेज के तहत आपको चितवन पार्क, काठमांडू और पोखरा के दर्शन करवाए जाएंगे.

Nepal Nirvana Package Group 2: क्या-क्या मिलेंगी सुविधा?
इस टूर पैकेज के तहत आपके लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट की जिम्मेदारी IRCTC की होगी. हर जगह रात में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी. जाने के लिए कार या कैब की सुविधा मिलेगी. साथ ही घूमते समय आपको गाइड भी मिलेगा.

Nepal Nirvana Package Group 2: जानिए कितना होगा किराया
इस यात्रा के लिए आपको 27,896 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. 

Nepal Nirvana Package Group 2: कोविड नियमों का रखा जाएगा ख्याल
इस यात्रा का लाभ उठाने के लिए आपके पास डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही, आपके पास आपका एक पहचान पत्र जरूर होना चाहिए. 

Advertisement

यात्रा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी और बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement