Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस... रेलवे ने बनाए कई पिंक स्टेशन, महिला कर्मियों के हाथ में पूरा कंट्रोल

महिला दिवस के मौके पर रेलवे के तरफ से कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में इस बार रेलवे स्टेशन की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मियों को देने का फैसला किया गया. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन मास्टर के साथ उनकी टीम ने महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश की.

अपनी टीम के साथ सफदरजंग रेलवे स्टेशन मास्टर. अपनी टीम के साथ सफदरजंग रेलवे स्टेशन मास्टर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय रेलवे ने बेहतरीन पहल की है. रेलवे ने कई स्टेशनों को पिंक स्टेशन बनाते हुए पूरे स्टेशन का कंट्रोल महिला कर्मियों के हाथ में देने का फैसला किया. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने अपने तीन स्टेशन को पिंक स्टेशन घोषित किया है.

इसमें मोहाली, फिरोजशाह और दिल्ली का सफदरजंग रेलवे स्टेशन शामिल है. इन्हें पिंक स्टेशन का दर्जा देते हुए यहां की पूरी जिम्मेदारी महिला स्टाफ के कंधों पर रही. स्टेशन में एंट्री से लेकर टेक्नीशियन तक के काम की सभी जिम्मेदारियां महिलाओं को दी गईं.
 
बता दें कि महिला दिवस के मौके पर रेलवे के तरफ से कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में इस बार रेलवे स्टेशन की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मियों को देने का फैसला किया गया. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्टेशन मास्टर कात्यायिनी धुर्वे के साथ उनकी टीम में स्टेशन मास्टर पूनम, अंजलि मलिक, सरिता शर्मा, शुष्मिता, भारती और मंजुलता ने महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश की.

Advertisement

इस मौके पर स्टेशन मास्टर कात्यायिनी धुर्वे ने रेलवे को इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे ये संदेश जाता है कि महिलाएं हर काम को बखूबी अंजाम देने के काबिल हैं. रेलवे स्टेशन में कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं, जिसमें टेक्निकल काम से लेकर काफी मेहनत वाले काम भी शामिल हैं. 

उन्होंने कहा कि इन सभी काम को सभी के सहयोग से अंजाम देकर ये संदेश दिया गया है कि नारी शक्ति हर तरह की जिम्मेदारी अपने दम पर पूरी कर सकती है. दिल्ली का सफरदगंज रेलवे स्टेशन काफी अहम स्टेशन है. यहां से काफी संख्या में लोग रोजाना आवाजाही करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement