Advertisement

Indian Railways: 10 से 15 नवंबर के बीच प्लान कर रहे यात्रा? इस रूट पर रेलवे ने रद्द की ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

List of Trains Cancelled: भारतीय रेलवे ने आज से 15 नवंबर तक कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट्स में बदलाव भी किया है. अगर आप भी इस दौरान कहीं यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करें.

Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

Indian Railways, List of Trains Cancelled: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. ट्रेन से हर रोज लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, रेलवे द्वारा इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है. इसी के चलते रेलवे लगातार विकास कार्य में लगा रहता है, जिसकी वजह से कई बार ट्रेनें रद्द करनी पड़ती हैं तो कई बार ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ता है. हालांकि, यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए रेलवे पहले ही प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी कर देता है. 

Advertisement

इसी कड़ी में अब रेलवे ने सोनभद्र रूट पर कुछ ट्रेनों को रद्द किया है, तो कुछ के रूट्स में बदलाव किया है. इस रूट पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और कई ट्रेनें निरस्त भी कर दी गई हैं. ये इंटरलॉकिंग का काम सोनभद्र के बिल्ली (जंक्शन) रेलवे स्टेशन पर चल रहा है. 

सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, आंशिक रूप से निरस्त की गई ट्रेनें 15074/15073 टनकपुर सिंगरौली 11 नवंबर को चोपन से चलेगी, वापसी में 12 नवंबर को चोपन से ही संचालित होगी, वहीं गाड़ी संख्या 15076/15075 टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस 10,12 और 13 नवंबर को चोपन से ही चलेगी, वापसी में 11,13 और 14 नवंबर को इसका संचालन चोपन से ही होगा. ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस 11 नवंबर को चुनार चोपन गढ़वा रोड के स्थान पर चुनार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी. इसके अलावा,  ट्रेन नंबर 13309,13310 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस 10 से 15 नवंबर तक रद्द कर दी गई है. वहीं, वापसी में भी इसका संचालन नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

  • चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस  11 और 13 नवंबर को रद्द रहेगी.
  • रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस 10, 12 और 14 नवंबर को रद्द रहेगी. 
  • चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस 10,12 और 14 नवंबर को रद्द रहेगी.  
  • रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस  11 और 13 नवंबर को रद्द रहेगी. 
  • प्रयागराज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस 10 से 15 नवंबर तक रद्द रहेगी. 
  • चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस 10 से 15 नवंबर तक रद्द रहेगी. 
  • गोमो से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03343 गोमो-चोपन स्पेशल 10 से 14  तक रद्द रहेगी. 
  • चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या  03344 चोपन-गोमो स्पेशल 10 से 16 नवंबर तक रद्द रहेगी.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement