Advertisement

Indian Railways: ट्रेन में नहीं मिल रहा छठ के बाद का टिकट तो न हों परेशान, रेलवे ने चलाईं कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways, Chhath Puja 2021: छठ महापर्व बाद यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर आदि के मध्य वर्तमान में चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 16 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Indian Railway Indian Railway
उदय गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • टिकटों के मिलने में हो रहीं दिक्कतें
  • भारतीय रेलवे ने शुरू कीं कई ट्रेनें

Indian Railways Update, Chhath Trains: छठ महापर्व (Chhath Puja 2021) के बाद लोग एक बार फिर अपने काम पर वापस लौटेंगे. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ होने की आशंका है.

यात्रियों  की सुविधा के लिए नई दिल्ली, हावड़ा, अमृतसर तथा अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पहले से ही छठ स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं, लेकिन छठ महापर्व बाद यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर आदि के मध्य वर्तमान में चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 16 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Advertisement

जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया, ''इस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. यह स्पेशल ट्रेन पूर्व से चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल के अतिरिक्त है.''

देखें लिस्ट और शेड्यूल

1- गाड़ी संख्या 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल का परिचालन 12.11.2021 को किया जाएगा. दानापुर से यह ट्रेन 14.30 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे पटना, 15.40 बजे बख्तियारपुर, 16.10 बजे मोकामा, 17.23 बजे किऊल, 18.50 बजे झाझा स्टेशन पर रुकते हुए 13.11.2021 को 02.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे.

2- गाड़ी संख्या 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 13.11.2021 एवं 16.11.2021 को किया जाएगा. राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे.

Advertisement

3- गाड़ी संख्या 03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 14.11.2021 एवं 17.11.2021 को किया जाएगा.आनंद विहार से यह ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी.

4- गाड़ी संख्या 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 12.11.2021, 15.11.2021 एवं 18.11.2021 को किया जाएगा.राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण श्रेणी के 12 कोच लगेंगे.

5- गाड़ी संख्या 03680 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 13.11.2021, 16.11.2021 एवं 19.11.2021 को किया जाएगा.आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी.

6- गाड़ी संख्या 03764 रक्सौल-सियालदह फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.11.2021 को किया जाएगा.रक्सौल से यह ट्रेन 21.00 बजे प्रस्थान कर 21.32 बजे घोड़ासाहन, 21.54 बजे बैरगनिया, 22.50 बजे सीतामढ़ी, 23.19 बजे जनकपुर रोड, 23.43 बजे कमतौल, अगली तिथि को 00.20 बजे दरभंगा, 01.40 बजे समस्तीपुर, 02.03 बजे दलसिंहसराय, 02.50 बजे बरौनी जं., 04.18 बजे किउल, 05.40 बजे झाझा, 06.26 बजे जसीडीह, 06.53 बजे मधुपुर पहुंचगी तथा यहां से यह गाड़ी अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 05 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.

Advertisement

7- गाड़ी संख्या 05583 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12.11.2021, 16.11.2021 एवं 20.11.2021 को किया जाएगा.बनमनखी से यह ट्रेन 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. बनमनखी और अमृतसर के मध्य यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के मुरलीगंज, दौरभ मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे.

8- गाड़ी संख्या 05584 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 13.11.2021, 17.11.2021 एवं 21.11.2021 को किया जाएगा.अमृतसर से यह ट्रेन 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी.

9- गाड़ी संख्या 08010 पटना-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.11.2021 को किया जाएगा.पटना से यह ट्रेन 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 2-2, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच लगेंगे.

10- गाड़ी संख्या 08112 पटना-टाटानगर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 15.11.2021 को किया जाएगा. पटना से यह ट्रेन 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 1-1, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 09 कोच लगेंगे.

Advertisement

11- गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 10.11.2021 से 17.11.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा. बरकाकाना से यह ट्रेन 03.30 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रे, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टेनगंज, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी.इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 कोच लगेंगे.

12- गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 11.11.2021 से 18.11.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा. वाराणसी से यह ट्रेन 07.00 बजे प्रस्थान कर 20.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी.

13- गाड़ी संख्या 05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 13.11.2021 एवं 16.11.2021 को किया जाएगा.मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे.

14- गाड़ी संख्या 05586 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.11.2021 एवं 17.11.2021 को किया जाएगा. आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

15- गाड़ी संख्या 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12.11.2021 को किया जाएगा. रक्सौल से यह ट्रेन 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जं., मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए चलेगी.इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच लगेंगे.

Advertisement

16- गाड़ी संख्या 06044 दानापुर-एर्णाकुलम फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.11.2021 को किया जाएगा.दानापुर से यह ट्रेन 13.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15.40 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 05 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोच लगेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement