
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए आज (24 जनवरी 2021) से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के मुताबिक ट्रेन नंबर 05025/26 मऊ से आनन्द विहार स्पेशल एक्सप्रेस शुरू की गई है.
रेलवे ने मऊ-आनंद विहार के बीच इस स्पेशल ट्रेन के संचालन की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने के पश्चात इस विशेष ट्रेन के चलने से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा. बता दें कि सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते लगभग एक साल से मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बंद था. जिससे मऊ-दिल्ली के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन का 27 जनवरी से प्रतिदिन संचालन किया जाएगा.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए देश भर में चल रही कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है. वहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ी संख्या व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.