Advertisement

Indian Railways: यात्री कृपया ध्यान दें! रेलवे ने कैंसिल की 11 ट्रेनें, 20 का बदला रूट, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे द्वारा सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा है. इसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट को बदलाव हुआ है.

Cancelled Trains list Cancelled Trains list
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

Indian Railways News: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखता है. रेलवे ट्रेनों के कैंसिल होने से लेकर नई ट्रेनों के परिचालन तक की जानकारी यात्रियों को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के जरिए देता रहता है. इसके अलावा रेलवे अपने स्टेशनों की रिमॉडलिंग से लेकर नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है. 

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट्स को बदल दिया गया है. यहां पर हम आपको उन ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो इस रूट से गुजरती हैं और नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते प्रभावित रहेंगी. 

Advertisement

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल 

>गाड़ी संख्या 05595/05596 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
> गाड़ी संख्या 05258/05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
> गाड़ी संख्या 05266/05265 पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
> गाड़ी संख्या 05254/05253 पाटलिपुत्र- मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
> गाड़ी संख्या 05288/05287 रक्सौल-मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
> गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 
> गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल -दिनांक 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
> गाड़ी संख्या 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
> गाड़ी संख्या 05261/05262 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
> गाड़ी संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
> गाड़ी संख्या 15201/15202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी.
  
 इन ट्रेनों का बदलेगा रूट 

Advertisement

>09 से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी के रास्ते किया जाएगा.
>10 से 12 नवंबर तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी के रास्ते किया जाएगा.
>10 नवंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन गोंडा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते किया जाएगा.
>11 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14007  रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन  पनियहवा-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते किया जाएगा.
>10 से 12 नवंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन  रामदयालूनगर- हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.
> 11 नवंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन गोंडा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते किया जाएगा.
>10 से 12 नवंबर तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन  रामदयालूनगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.
>10 नवंबर को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का परिचालन  दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा.
> 12 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन  रक्सौल-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा.
>11 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस का परिचालन  रामदयालूनगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.
>10 एवं 11 नवंबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा.
>  06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन रक्सौल-सीतामढ़ी- दरभंगा-समस्तीपुर के रास्ते किया जाएगा.
>13 06, 07 एवं 09 नवंबर को गाड़ी संख्या 05266/02565 पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते किया जाएगा.
 >07 एवं 10 नवंबर को गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन रामदयालू-हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.
> 09 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी-खगड़िया के रास्ते किया जाएगा.
>10 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14017  रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन  पनियहवा-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते किया जाएगा.
>11 नवंबर को पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल का परिचालन पाटलिपुत्र-छपरा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा.
> 09 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन दानापुर-मोकामा- दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते किया जाएगा.
>10 से 12 नवंबर तक सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन सीतामढ़ी- दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा.
>09 से 11 नवंबर तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते किया जाएगा.

Advertisement

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें 

>10 से 12 नवंबर तक भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारंभ नारायणपुर अनंत से किया जाएगा.
>09 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर किया जाएगा.
>11 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से किया जाएगा.
>दिनांक 10 नवंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन हाजीपुर स्टेशन पर किया जाएगा.
>दिनांक 11 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल का आंशिक प्रारंभ हाजीपुर स्टेशन से किया  जाएगा.

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

>09 एवं 10 नवंबर को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
>09 से 11 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को 205 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
>10 नवंबर को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
>04 नवंबर को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल  को 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

Advertisement

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

>06 एवं 07 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर से 80 मिनट विलंब से किया जाएगा.
>07 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर से 150 मिनट विलंब से किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement