Advertisement

जोधपुर रेल हादसा: रेल ट्रैक में क्रैक की वजह से बेपटरी हुए थे 13 डब्बे! CAG ने भी उठाए थे सवाल

बांद्रा से जोधपुर जा रही गाड़ी संख्या 1248 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए थे. रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने इस मामले में सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की जांच के आदेश दिए हैं. आशंका जताई जा रही है कि रेलवे ट्रैक में क्रैक की वजह से यह हादसा हुआ. 

Jodhpur train accident (Photo-PTI) Jodhpur train accident (Photo-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

राजस्थान में पाली के नजदीक सोमवार तड़के बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे बेपटरी हो गए थे. इस हादसे में 26 यात्री घायल हुए थे. रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने इस मामले में सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की जांच के आदेश दिए हैं. उधर, दिल्ली में एक रेलवे अधिकारी ने आशंका जताई है कि रेलवे ट्रैक में क्रैक की वजह से यह हादसा हुआ. 

Advertisement

सीएजी रिपोर्ट में उठे थे सवाल 
बता दें कि यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब कुछ दिन पहले ही कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (सीएजी) की रिपोर्ट में रेलवे ट्रैक की मरम्मत को लेकर चिंता जताई गई थी. 21 दिसंबर को संसद में रखी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विभिन्न रेलवे जोन रेलवे बोर्ड द्वारा तय पटरियों की मरम्मत और निगरानी से जुड़े नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के नियम कहते हैं कि मुख्य रूट्स पर पटरियों का हर 2 महीने पर अल्ट्रासोनिक मशीनों से मुआयना होना चाहिए. 

क्या है अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन टेस्ट 
रिपोर्ट में 2017 से 2021 की अवधि के बीच रेलवे की अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन (USFD) टेस्ट में खामियों पर भी सवाल उठाए गए थे. बता दें कि अल्ट्रासोनिक तकनीक के जरिए उन क्रैक को भी ढूंढा जा सकता है, जिसे खुली आंखों से ट्रैकमैन के लिए देख पाना संभव नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूएसएफडी टेस्टिंग के मामले में नॉर्दन रेलवे में 50 प्रतिशत कमी पाई गई. जिस नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सोमवार को हादसा हुआ, वहां 11 प्रतिशत की कमी पाई गई.

Advertisement

घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान 
बता दें कि इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को पाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे की वजह से इस रूट पर रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा था. 14 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि 6 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा था. रेल मंत्री वैष्णव भी मौके का मुआयना करने पहुंचे थे. उन्होंने गंभीर रूप से घायल 1 यात्री के लिए 1 लाख जबकि अन्य 16 यात्रियों को 25-25 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement