Advertisement

Indian Railway: देश में 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें! जानें क्या है रेलवे की तैयारी

High Speed Trains in India: भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है. इसके लिए रेलवे ने एशिया का पहला स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार कर लिया है. इसमें नए-नए मॉडल तैयार किए जाएंगे और साथ ही उन मॉडल को ट्रैक पर चेक भी किया जाएगा. आइए जानते हैं क्या है रेलवे का प्लान.

पहाड़ और मैदान में एक सामान गति से चलेंगी ट्रेनें (Representational Image) पहाड़ और मैदान में एक सामान गति से चलेंगी ट्रेनें (Representational Image)
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

भारत में तेज गति से चलने वाली ट्रेन की परिकल्पना लगभग अब सच होने की स्थिति में है. रेलवे की कोशिश है वंदे भारत, शताब्दी या फिर राजधानी की स्पीड को 130 से 160 तक के ट्रैक पर रखा जाए. सेमी हाई स्पीड ट्रेन की दिशा में वंदे भारत ने अब तक कई नए आयाम स्थापित किए हैं. जानिए कैसे 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की ट्रेन का सपना साकार होगा.  

Advertisement

एशिया का पहला स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार
भविष्य कई बार वर्तमान को दिशा देने का काम करता है. हम जब भी विदेशों की हाई स्पीड ट्रेन को देखते हैं तो ये सोचते हैं कि आखिर कब भारत में भी 300 या 400 किमी की रफ्तार से ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी. भारतीय रेलवे इसके लिए प्रयासरत है. रेलवे ने एशिया का पहला स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार किया है. इसमें नए-नए मॉडल तैयार किए जाएंगे और साथ में उन मॉडल को चेक भी इस ही ट्रैक पर किया जाएगा.  

इन टेस्टिंग ट्रैक ने पुल निर्माण की तकनीक को बदला
असल में रेलवे की कोशिश है कि नए-नए ट्रैक तैयार किए जाएं. बुलेट ट्रेन के लिए अहमदाबाद से मुंबई का काम लगातार चल रहा है. इसके अलावा भविष्य में यात्रियों को गति के साथ उनके गंतव्व तक लाया जाए, उसकी पहल भी रेलवे करेगा. इन टेस्टिंग ट्रैक ने पुल निर्माण की तकनीक को बिल्कुल बदल दिया है. 

Advertisement

रेलवे अभी 65 km तक इस ट्रैक को बनाने की तैयारी कर रहा है. ये पहला ऐसा ट्रैक होगा जिसे देश की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर फैसले लिए गए. जैसे पहाड़ी इलाकों में तेज रफ्तार में कैसे ट्रेन चलेगी इसके लिए टेस्टिंग पटरी को घुमावदार कर दिया गया, मैदानी इलाकों में कैसे ट्रेन चलेगी उसके लिए ट्रैक को तैयार किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement