
Indian Railways: भारतीय रेलवे लगातार कोशिश करता रहता है कि यात्रियों को ट्रेन में या स्टेशन पर किसी भी तरह की परेशानी न हो. साथ ही, रेलवे का मकसद है कि वो यात्रियों को हर तरह से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए. ऐसे में रेलवे कई तरह के कदम भी उछा रहा है. इसी कड़ी में अब रेलवे ने फैसला किया है कि रेल यात्री जब भी ट्रेन में सफर करेंगे तो उनको फूलों की सुगंध मिलेगी.
उत्तर रेलवे लाइन के आस-पास के इलाकों में कब्जे की जमीन को खाली कराया है, तब से वहां पर सुंदरीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में उत्तर रेलवे ने पटरियों के किनारे और उसके आस पास अब सुगंधित फूलों के पौधे को लगाना शुरू कर दिया है. रेलवे की कोशिश है की जो भी यात्री इस रास्ते से गुजरें तो उन्हें सुगंधित पुष्पों की खुशबू का एहसास हो.
उत्तर रेलवे ने फिलहाल लाइन किनारे खाली जमीन पर बोगनविलिया के पौधे लगाने शुरू कर दिए हैं. रेल मंडल में करीब डेढ़ लाख पौधे इस साल लगेंगे. इसमें हजरत निज़ामुद्दीन, तिलक ब्रिज, गाजियाबाद समेत एनसीआर क्षेत्र के सभी स्टेशनों को जोड़ा जाएगा.
रेलवे की मानें तो पटरी किनारे सालों से पड़ी गंदगी को हटाने और लाइन की सफाई के लिए ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत की गई है. इसके तहत रेलवे ने पटरी के किनारे पौधे लगाने का काम शुरू किया. इन रंग-बिरंगे फूल, पौधों से वातावरण हरा-भरा रहेगा. वहीं, इसके कांटे की बाड़ गंदगी को पटरियों तक आने से रोकेगी. रेलवे ने 45 हजार वर्ग मीटर में पौधे लगाने का फैसला किया है.