Advertisement

Indian Railways: रामलला के साथ-साथ माता सीता के जन्म स्थान का करें दर्शन, IRCTC लाया ये शानदार पैकेज

IRCTC Tourism: भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे लेकर आया है शानदार पैकेज. ये यात्रा दिल्ली के सफदरजंग से अयोध्या, वाराणसी, रामेश्वरम सहित नेपाल तक 8000 किलोमीटर की होगी.

IRCTC Ramayan Circuit Tour IRCTC Ramayan Circuit Tour
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • किस्तों में किराया भुगतान की सुविधा
  • 600 पर्यटक कर सकेंगे यात्रा

Indian Railways: एक तरफ जहां अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. वहीं, भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बार फिर रामायण सर्किट यात्रा का टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. 18 दिन के इस टूर पैकेज में पर्यटकों को भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े हुए पर्यटक स्थलों का दर्शन तो कराया ही जाएगा. साथ ही साथ, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और बनारस के अन्य तीर्थ स्थलों का भी दर्शन और भ्रमण कराया जाएगा. यह पहली बार होगा जब IRCTC की पर्यटक ट्रेन पहली बार नेपाल पहुंचेगी.

Advertisement

रेल मंत्रालय द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार पहली वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन श्री रामायण यात्रा के लिए चलाई जाएगी. यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली से 21 जून को प्रारंभ होगी और पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी.

सफदरजंग स्टेशन से शुरू होने वाली इस यात्रा का डिटेल

दिल्ली से बिहार 

दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू हो रही यात्रा में कुल 18 दिन लगेंगे. यात्रा का पहला पड़ाव श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा. इसके बाद अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन बिहार के बक्सर जाएगी. यहां से ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान है. यहां से नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन प्राप्त किया जा सकेगा.

बिहार से वाराणसी होकर चित्रकूट पहुंचेगी ट्रेन

Advertisement

ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा करेंगे. इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा. 

चित्रकूच से नासिक और फिर हम्पी पहुंचेगी ट्रेन

चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा. नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हम्पी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा. जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. 

हम्पी से रामेश्वरम फिर कांचीपुरम पहुंचेगी ट्रेन

हम्पी के बाद इस स्पेशल ट्रेन का अगला पड़ाव रामेश्वरम होगा. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन और भ्रमण कराया जाएगा. रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी, जहां पर्यटको को शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा, जिसे दक्षिण की अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है. इस तरह यह ट्रेन 18 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.

ट्रेन मे पर्यटको को मिलेंगी ये सुविधाएं

Advertisement

इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में एसी थर्ड क्लास के कोच होंगे. साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी सीट पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है. स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे.

 जानिए इस टूर का कितना होगा किराया

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. IRCTC ने इस 18 दिनों की यात्रा के लिए 62,370 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया निर्धारित किया है. साथ ही पहली 100 बुकिंग पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. 

बता दें, सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.

आसान किश्तों मे भी कर सकते हैं किराए का भुगतान

Advertisement

आईआरसीटीसी ने इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने व ग्राहकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है, जिससे टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सके. किश्तों मे भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी.

साफ सफाई और अन्य सुविधाओं का भी रखा जाएगा पूरा ख्याल

यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी एवं यात्रियों को सुरक्षित व चिंता मुक्त अनुभव देने का प्रयास करेगी. आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी प्रदान करेगी. सभी पर्यटकों और कर्मचारियों का तापमान जांच व हॉल्ट स्टेशनों पर बार-बार ट्रेन सेनिटाइजेशन आदि सुनिश्चित किया जाएगा. सभी कर्मचारियों की अच्छी तरह से जांच की जाएगी और प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ व सेनिटाइज  किया जाएगा. इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड के टीके के दोनों डोज लगे होना चाहिए.

ऐसे करें बुकिंग

यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement