Advertisement

Indian Railways: मुंबई से यूपी-बिहार के लिए रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन शुरू

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लागू किए गए प्रतिबंधों के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई, पुणे से बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

मुंबई- पुणे से बिहार यूपी के लिए चलाई जा रही कई स्पेशल ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर) मुंबई- पुणे से बिहार यूपी के लिए चलाई जा रही कई स्पेशल ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • मध्य रेलवे की यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें
  • आज से शुरू हो रहे स्पेशल ट्रेनों के रिजर्वेशन

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ाई हुई है. कई राज्यों में स्थिति ऐसी हो गई है कि लॉकडाउन लगाना पड़ गया है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए उद्धठ ठाकरे सरकार ने राज्य में प्रतिबंधों के साथ ही धारा-144 लागू कर दी है. ऐसे में पुणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों से लोगों का पलायन शुरू हो गया है. इसी बीच यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई और पुणे से बिहार तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Advertisement

01315 सोलापुर - प्रयागराज स्पेशल ट्रेन
सोलापुर से विशेष गाड़ी हर शुक्रवार और सोमवार 16 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी. ट्रेन दादर, पुणे, कल्याण आदि स्टेशनों पर रुकेगी और फिर प्रयागराज छिवकी जंक्शन पहुंचेगी. 

01453 पुणे – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुणे से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.  ये ट्रेन 16 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल को पुणे से चलकर तीसरे दिन गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन आज यानी 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. 

01195 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा स्पेशल ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेन 16 अप्रैल और 21 अप्रैल को प्रस्थान करेगी. वहीं, 01203 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल को शाम 6 बजे प्रस्थान करेगी. इन गाड़ियों में सफर करने के लिए यात्रियों को पहले ही रिजर्वेशन कराना होगा और ये रिजर्वेशन आज यानी 16 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुका है. 

Advertisement

01195 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - लखनऊ विशेष ट्रेन
सेंट्रल रेलवे गाड़ी संख्या 01195 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लखनऊ पहुंचेगी. ये ट्रेन 16 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और 17.4.2021 को दोपहर 3.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement