Advertisement

Indian Railways: गर्मी के सीजन में टिकटों की मारामारी! इन रूट्स पर रेलवे चला रहा है समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

रेलवे ने आनंद विहार और कानपुर से पटना, कटिहार से आनंद विहार, पुरी से नई दिल्ली के और सियालदह से वडोदरा के लिए 01-01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. इसके अलावा कुछ अन्य रूट्स पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

Indian Railways Indian Railways
उदय गुप्ता/अतुल तिवारी
  • चंदौली/अहमदाबाद,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही शादी विवाह का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है, जिसके चलते लोगों को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने आनंद विहार और कानपुर से पटना, कटिहार से आनंद विहार, पुरी से नई दिल्ली के और सियालदह से वडोदरा के लिए 01-01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. इसके अलावा कुछ अन्य रूट्स पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

Advertisement

अगर आप आने वाले दिनों में इन रूट्स पर सफर करने वाले हैं तो हम आपको इन ट्रेनों की पूरी जानकारी दे रहे हैं. ताकि आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें. समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और पूरा शेड्यूल:

>गाड़ी संख्या 04112/04111 कानपुर सेंट्रल-पटना-कानपुर सेंट्रल समर स्पेशल: पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 04112 कानपुर सेंट्रल-पटना समर स्पेशल कानपुर सेंट्रल से 24 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को  20.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04111 पटना-कानपुर सेंट्रल समर स्पेशल पटना से 25 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 10.15 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

Advertisement

>गाड़ी संख्या 04078/04077 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल: पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 04078 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल आनंद विहार से 29 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04077 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल पटना से 30 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 12 कोच होंगे.

>गाड़ी संख्या 05721/05722 कटिहार-आनंद विहार-कटिहार समर स्पेशल: बरौनी-हाजीपुर- सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 05721 कटिहार-आनंद विहार समर स्पेशल कटिहार से 24 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 17.25 बजे खुलकर 21.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05722 आनंद विहार-कटिहार समर स्पेशल आनंद विहार से  25 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 23.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए शनिवार को 01.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.
 
>गाड़ी संख्या 08479/08480 पुरी-नई दिल्ली-पुरी समर स्पेशल: बोकारो-गोमो-गया-डीडीयू के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 08479 पुरी-नई दिल्ली समर स्पेशल पुरी से 30 अप्रैल 2024 से  25 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 08.45 बजे खुलकर बुधवार को 02.45 बजे गया रुकते हुए 18.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08480 नई दिल्ली-पुरी समर स्पेशल नई दिल्ली से 01 मई 2024 से 26 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 21.30 बजे खुलकर गुरुवार को 13.15 बजे गया रुकते हुए शुक्रवार को   07.45  बजे पुरी पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी एवं तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01-01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

Advertisement

>गाड़ी संख्या 03109/03110 सियालदह-वडोदरा-सियालदह समर स्पेशल: झाझा-पटना- डीडीयू के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 03109 सियालदह-वडोदरा समर स्पेशल पुरी से  23 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 07.40 बजे खुलकर 16.50 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए बुधवार को 20.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03110 वडोदरा-सियालदह समर स्पेशल वडोदरा से 25 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 16.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.00 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए शनिवार को 01.30 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

>ट्रेन संख्या 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस -दानापुर -रतलाम स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और 27 अप्रैल को 10.55 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09030 दानापुर-रतलाम स्पेशल 27 अप्रैल को दानापुर से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09029 का बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, सूरत (आगमन 01.40 बजे/प्रस्थान 01.45 बजे), सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा  और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.

Advertisement

>ट्रेन संख्या 09115/09116 उधना-छपरा स्पेशल (अनारक्षित) (02 फेरे): ट्रेन संख्या 09115 उधना-छपरा स्पेशल 25 अप्रैल को उधना से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे छपरा पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09116 छपरा-उधना स्पेशल 26 अप्रैल को 23.00 बजे छपरा से रवाना होगी और 28 अप्रैल को 08.00 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान (आगमन 11.30 बजे/प्रस्थान 11.35 बजे), बारडोली (आगमन 11.50 बजे/प्रस्थान 11.55 बजे), नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.

>ट्रेन संख्या 09137/09138 वापी – भागलपुर – रतलाम स्पेशल (2 फेरे): ट्रेन संख्या 09137 वापी – भागलपुर स्पेशल 25 अप्रैल को 22.00 बजे वापी से रवाना होगी और 27 अप्रैल को 12.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09138 भागलपुर – रतलाम स्पेशल 27 अप्रैल को भागलपुर से 15.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे रतलाम पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09137 का वलसाड, उधना (आगमन 23.15 बजे/प्रस्थान 23.20 बजे), सूरत (आगमन 23.35 बजे/प्रस्थान 23.40 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.

Advertisement

>ट्रेन संख्या 09477/09478 साबरमती - पटना स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्या 09477 साबरमती – पटना स्पेशल 25 अप्रैल को साबरमती से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और 27 अप्रैल को 08.30 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09478 पटना - साबरमती स्पेशल 27 अप्रैल को पटना से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.40 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, अबू रोड, अजमेर, फालना, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement