Advertisement

देश के दूसरे हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर को मिली हरी झंडी, 2 घंटे में तय होगा दिल्ली-जयपुर का सफर!

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहा है. वहीं, ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए भी रेलवे लगातार कार्य कर रहा है. देश के दूसरे हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर को हरी झंडी मिल गई है. इससे दिल्ली से जयपुर का सफर दो घंटे में तय किया जा सकेगा. आइए जानते हैं क्या है प्लान.

Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

भारतीय रेलवे का प्रयास है कि ट्रेनों की गति के साथ बेहतर सफर की परिकल्पना को साकार किया जाए. इसके लिए लगातार हाई स्पीड ट्रैक को तैयार किया जा रहा है. रेलवे का प्रयास है कि पहले उन रूट पर ये ट्रैक तैयार किए जाएं जो व्यस्त रूट हैं. ऐसे में अब रेलवे ने दिल्ली कैंट से जयपुर तक एलिवेटेड ट्रैक तैयार करने का फैसला किया है. इस ट्रैक के बन जाने के बाद ये इस पर हाई स्पीड ट्रेनें चल सकेंगी. जिनकी रफ्तार 180 से लेकर 200 km प्रति घंटे हो सकती है. 

Advertisement

हालांकि, इसके लिए पहले मंत्रालय डीपीआर तैयार करेगा. जिसमें रूट के बजट और उससे संबधी जानकारी को मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ही काम को आगे बढ़ाया जाएगा. अनुमति मिलने के बाद 2024 में इस परियोजना पर काम होना शुरू हो जाएगा. इस ट्रैक के बन जाने के बाद दिल्ली से जयपुर तक का सफर केवल 2 घंटे का रह जाएगा. 

अभी दिल्ली से जयपुर तक के सफर की बात करें तो यात्रियों को करीब 5 से 6 घंटे का सफर करना पड़ता है लेकिन इस रूट के बन जाने के बाद ये दूरी आधी से भी कम रह जाएगी. अभी की बात करें तो मौजूदा समय में अहमदाबाद से मुंबई के लिए हाई स्पीड ट्रैक का काम किया जा रहा है.

रेलवे के इस रूट पर हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर बनाने से सड़क परिवहन का बोझ भी कम होगा. वहीं, आर्थिक रूप से भी ये रूट बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे रूट के तैयार हो जाने के बाद सफर बेहतर और कम समय में गंतव्य तक पहुंचाने वाला होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement