
Singapore-Malaysia Tour Package: अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सिंगापुर और मलेशिया घूमने का खास पैकेज लाया है. नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत के लिए आईआरसीटीसी ने 6 रात और 7 दिन का शानदार पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं, किराए समेत इस पैकेस से जुड़ी जरूरी जानकारियां.
टूर पैकेज की डिटेल
सिंगापुर और मलेशिया के 6 रात और 7 दिन के इस टूर की तारीख 30 नवंबर 2022 से 6 दिसंबर 2022 तक है. जिसकी शुरुआत दिल्ली से क्वालालम्पुर के लिए होगी, फिर सिंगापुर जाएंगे और इसके बाद ये यात्रा दिल्ली में ही खत्म होगी. इस पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी.
टूर पैकेज का किराया
सिंगापुर और मलेशिया के इस टूर पैकेज का दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 1,06,800/- रुपये प्रति व्यक्ति और एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 1,26,000/- रुपये निर्धारित की गई है.इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ आधार पर की जायेगी.
इन स्थानों पर घुमाया जाएगा
क्वालालम्पुर में पुत्रजय यात्रा, बुकिट बिनतांग, बातू गुफाएं, किंग्स पैलेस, राष्ट्रीय मस्जिद, राष्ट्रीय स्मारक, जमेक की मस्जिद, चॉकलेट फैक्ट्री और विश्व प्रसिद्ध पेट्रोनास ट्विन टॉवर (फोटो स्टॉप), केएल टॉवर दिखाए जाएंगे. इसके अलावा सिंगापुर में नाइट सफारी, राष्ट्रीय आर्किड उद्यान, पडांग क्रिकेट क्लब, ऐतिहासिक पार्लियामेंट हाउस, सुप्रीम कोर्ट और सिटी हॉल से गुजरते हुए सिविक डिस्ट्रिक्ट के चारों ओर ड्राइव करेंगे. उसके बाद मेरलियन पार्क जहां आप मरीना बे के शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. चाइनाटाउन से पहले और अंत में छोटे भारत में जाने से पहले थियान हॉक केंग मंदिर की यात्रा और प्रसिद्ध सिंगापुर फ्लायर,सेंटोसा द्वीप यात्रा, मैडम तुसाद मोम संग्रहालय, एस.ई.ए एक्वेरियम देखने का मौका मिलेगा.