Advertisement

रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार के यात्रियों को होगा लाभ, लिस्ट में देखें पूरा शेड्यूल

Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगती है. ऐसे में किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी कड़ी में रेलवे ने यूपी-बिहार के लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. आइए देखते हैं ट्रेनों का शेड्यूल.

Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेनों में भारी भीड़ होनी शुरू हो गई है. इस बीच यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे भी समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) क्षेत्राधिकार से पाटलीपुत्र/पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर और बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में बरौनी और मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के बीच एक 1 जोड़ी ट्रेन को चलाए जाने का फैसला किया गया है.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और पूरा शेड्यूल 
 

> गाड़ी संख्या 05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 05 मई, 2023 से 26 मई  तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा यशवंतपुर से 08 मई से 29 मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए रविवार को 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

Advertisement

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल यशवंतपुर से सोमवार को 07.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र और 10.25 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

> गाड़ी संख्या 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल:  यह स्पेशल  बरौनी से 06 मई से 27 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा यशवंतपुर से  09 मई से 30 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर समर स्पेशल बरौनी से शनिवार को 14.30 बजे खुलकर 15.40 बजे मोकामा, 16.15 बजे बख्तियारपुर, 17.40 बजे पटना, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए सोमवार को 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी समर स्पेशल यशवंतपुर से मंगलवार को 07.30 बजे खुलकर गुरूवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.35 बजे पटना, 10.20 बजे बख्तियारपुर एवं 11.05 बजे मोकामा रूकते हुए 12.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement