
गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है, स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं. ऐसे मे देश के अलग-अलग हिस्सो से लोग अपने घूमने जाते हैं. जिसके चलते ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. गर्मी के दिनों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे द्वारा रक्सौल और हावड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा और रक्सौल के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 11 जून के बीच चलाई जाएगी.
यहां देखें ट्रेन का शेड्यूल
> गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल:
गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 15 अप्रैल से 10 जून तक हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
> गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल:
गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल दिनांक 16 अप्रैल से 11 जून तक रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
इन स्टेशनो पर होगा स्टापेज
अप एवं डाउन दिशा में यह समर स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी. इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय, सह तृतीय श्रेणी के 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.