Advertisement

Indian Railways: रेलवे लाइन के किनारे क्यों लगा होता है सी/फा लिखा हुआ बोर्ड? जानिए इसका मतलब

Railway Symbols Meaning: रेलवे के हर सिंबल का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. यहां हम आपको उन रेलवे सिंबल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि रेलवे से संबंधित हैं...

Indian Railways Indian Railways
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • रेलवे से संबंधित होते हैं कई सिंबल्स
  • सभी सिंबल्स के कुछ न कुछ होते हैं मायने

Indian Railways Symbols: भारतीय रेलवे के जरिए से रोजाना बड़ी संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते हैं. इस बीच उनके रास्ते में कई रेलवे सिंबल्स भी पड़ते हैं, जिनपर उनकी नजरें तो जरूर जाती होंगी. हालांकि, काफी कम ही लोग होंगे जो इन सिंबल्स का मतलब जानते हैं. रेलवे के हर सिंबल का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. यहां हम आपको उन रेलवे सिंबल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि रेलवे से संबंधित हैं...

Advertisement

स्पीड इंडिकेटर्स
स्पीड इंडिकेटर्स भी रेलवे लाइनों के बीच में पड़ते हैं. यह आमतौर पर यलो कलर के ट्रायंगुलर बोर्ड पर लिखे होते हैं. इसमें वह मैक्सिमम स्पीड लिखी होती है, जोकि उस इलाके में पहुंचने के बाद ट्रेन को रखनी होती है.

T/P, T/G का मतलब
रेलवे लाइन के किनारे बोर्ड पर लिखे गए T/P का मतलब पैसेंजर ट्रेनों के लिए स्पीड कम करने से होता है. वहीं, T/G का अर्थ मालगाड़ी की स्पीड को लेकर होता है. येलो कलर के गोल बोर्ड पर ये स्पीड इंडिकेटर्स आपको दिखाई देंगे. 

W/L का क्या है मतलब?
ट्रेनों से यात्रा करते समय शायद ही किसी शख्स ने W/L वाला बोर्ड नहीं देखा हो. यह आमतौर पर दिखाई दे जाता है. इसका भी खास मतलब है. दरअसल, W/L का मतलब होता है कि उस इलाके में जब ट्रेन पहुंचे तो उसका ड्राइवर जरूर हॉर्न दे. 

Advertisement

X का निशान
कई ट्रेनों के पीछे आपने येलो कलर में क्रॉस का साइन देखा होगा. अगर आपको भी इस साइन का मतलब नहीं पता है तो हम आपको बता देते हैं. यह साइन ट्रेन के सबसे आखिरी कोच पर लगाया जाता है. इस साइन से पीछे आ रही ट्रेनों को भी आगे खतरा होने की जानकारी मिलती है, जबकि रेलवे के कर्मचारियों को भी पता चल पाता है कि ट्रेन अब जा चुकी है. 

X Symbol

सी/फा का क्या अर्थ है?
येलो बोर्ड पर लगे सी/फा का भी रेलवे से संबंधित ही मतलब है. यह W/L का ही हिंदी ट्रांसलेट है.  इसका मतलब होता है सीटी बाजाओ/फाटक. 

स्टॉप इंडिकेटर
सटॉप इंडिकेटर काफी आसानी से दिखने वाले रेलवे बोर्ड्स में से एक है. कई बार ये गोल बोर्ड में ठहरिये और स्टॉप के साथ येलो कलर में लगा होता है तो कई बार एक रेड कलर के बोर्ड में लगाया जाता है, जिसमें सफेद रंग के दो मार्क होते हैं. यह रुकने का मैसेज देता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement