Advertisement

Indian Railways: रेलवे चलाएगा 217 समर स्पेशल ट्रेनें, लगाएंगी 4010 फेरे, देखें किस जोन में कितनी

Railway News: रेलवे ने देशभर में कुल 217 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई समेत देश भर के विभिन्न शहरों में चलेंगी. रेलवे ने उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे समेत सभी जोन ने चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या की लिस्ट जारी की है.

Indian Railways Indian Railways
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

त्योहार या छुट्टियों के मौके पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों की तादाद बढ़ जाती है. ऐसे में भारतीय रेलवे खास ट्रेनों का इंतजाम करता है. इसी कड़ी में अब गर्मियों की छुट्टियों का वक्त आ रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देशभर में कुल 217 स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का फैसला किया है, जिससे लोगों को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से अपने गांव आने-जाने में परेशानी न हो. रेलवे की ओर से यह समर स्पेशल ट्रेनें उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे समेत सभी जोन ने चलाई जाएंगी.

Advertisement

सबसे ज्यादा ट्रेनें दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा संचाचित की जाएंगी, जिनकी तादाद 69 होगी. इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे ने भी 48 गाड़ियां चलाने का ऐलान किया है. इनके अलावा अन्य जोन ने भी ट्रेनों का ऐलान किया है. सब मिलाकर ये 217 ट्रेनें कुल 4010 फेरे लगाएंगी, जिससे लोगों को भारी भीड़ के बीच अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी.

बता दें कि दक्षिण पश्चिम रेलवे में हुबली, बेंगलुरु और मैसूर और मुख्य रूप से कर्नाटक राज्य का क्षेत्र आता है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा का भी क्षेत्र आता है. वहीं, दक्षिण मध्य रेलवे के तहत कुल तीन प्रशासनिक विभाग हैं, जिनमें हैदराबाद, सिकंदराबाद और नांदेड़ शामिल हैं. 

गौरतलब है कि रेलवे हर साल गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. फिलहाल रेलवे की ओर से ट्रेनों की संख्या जारी की गई है, लेकिन उनके नाम और रूट आदि के बारे में नहीं बताया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement