Advertisement

Indian Railways: रेलवे फिर शुरू कर रहा कई स्पेशल-शताब्दी ट्रेनें, 27 जून से चलेंगी, देखें लिस्ट

Indian Railways: अपनी यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर से शुरु कर दिया है साथ ही कई ट्रेनें की फीक्वेंसी भी बढ़ा दी है. यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट.

Indian Railways special and shatabdi trains Indian Railways special and shatabdi trains
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरू कर रहा है. 27 जून, 2021 से पश्चिमी रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक बहाल करने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा की गई है. पश्चिम रेलवे के अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने भी 28 जून से पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया है.

Advertisement

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट
1. ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन 28 जून से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलाई जाएगी.
2. ट्रेन नंबर 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 28 जून से प्रतिदिन चलाई जाएगी.
3. ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भुसवाल खानदेश स्पेशल ट्रेन29 जून 2021 से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार चलाई जाएगी.
4.ट्रेन नंबर 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-भगत कोठी स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार को और ट्रन नंबर 09044 भगत की कोठी हर शुक्रवार को चलाई जाएगी.
5. ट्रेन नंबर 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन 30 जून 2021 से वहीं 09294 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी.
6. ट्रेन संख्या 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को ट्रेन संख्या 02907 मडगांव-हापा स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी.
7. ट्रेन नंबर 02944/02943 इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन 28 जून 2021 से बुधवार को छोड़कर हर दिन सेवाएं देगी. वहीं, गाड़ी संख्या 02943 गुरुवार को छोड़कर हर दिन सर्विस देगी.
8. ट्रेन संख्या 09241/09242 अंदौर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई, 2021 से प्रत्येक सोमवार को और 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई, 2021 से हर बुधवार को चलेगी. 
9. ट्रेन नंबर 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 201 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09259 1 जुलाई से हर गुरुवार को चलाई जाएगी. 
10. ट्रेन संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई 2021 से हर गुरुवार को और ट्रेन संख्या 09261 4 जुलाई से हर रविवार को चलाई जाएगी. ये ट्रेनें पेंट्री कार के साथ चलाई जाएगी.
11. ट्रेन संख्या 09263/09264 पोरबंदर-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगवार और शनिवार को और ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर सोमवार और गुरुवार को चलाई जाएगी.
12. ट्रेन नंबर 09301/09302 डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन हर रविवार और ट्रेन नंबर 09302 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी.
13 ट्रेन नंबर 09307/09308 इंदौर-चंड़ीगढ़ स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार और ट्रेन संख्या 09308 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को सर्विस देगी.
14. ट्रेन नंबर 09325/09326 इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 09326 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को अपनी सेवाएं देगी.
15. ट्रेन नंबर 09332/09331 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09331 स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी.
16. ट्रेन नंबर 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से हर रविवार को और ट्रेन संख्या 09338 28 जून को प्रत्येक सोमवार को सर्विस देगी

Advertisement

फ्रीक्वेंसी में कमी के साथ ट्रेन सर्विस शुरू
17.ट्रेन नंबर 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्य़ेक मंगलवार, गुरुवार एंव शनिवार को और ट्रेन नंबर 09039 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 30 जून, 20 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी.

पूर्व मध्य रेलवे 28 जून से पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल कर रहा है.

इसके अलावा भावनगर मंडल की 4 स्पेशल ट्रेनें भावनगर-कोच्चुवेली, पोरबंदर-कोच्चुवेली, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं महुवा-बान्द्रा शीघ्र शुरू होने जा रही हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement