Advertisement

Railway News: कांवड़ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, देवघर के लिए चला रहा ये 4 स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट

श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने भक्तों की सुविधा के लिएसमस्तीपुर से भागलपुर और दानापुर से जसीडीह के बीच एक-एक जोड़ी यानी 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

Indian Railways Indian Railways
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

सावन का महीना चल है. इस महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. उनसे जुड़े स्थानों पर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री जल चढ़ाते हैं. झारखंड के देवघर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ ही यहां श्रावणी मेला का भी आयोजना किया जाता है. इस मेले में देश के हर हिस्से से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या और सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो जोड़ी यानी 4 श्रावणी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

Advertisement

श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समस्तीपुर से भागलपुर और दानापुर से जसीडीह के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इससे उन्हें देवघर पहुंचने में ज्यादा तकलीफ नहीं होगी.

गाड़ी संख्या 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी.

> गाड़ी संख्या 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार और मंगलवार को दानापुर से 07.20 बजे खुलकर 07.40 बजे पटना, 08.00 बजे राजेन्द्रनगर, 08.13 बजे पटना साहिब, 08.25 बजे फतुहा, 08.34 बजे खुसरूपुर, 08.56 बजे बख्तियारपुर, 09.06 बजे अथमलगोला, 09.17 बजे बाढ़, 09.40 बजे मोकामा, 09.52 बजे हाथीदह, 10.06 बजे बड़हिया, 10.18 बजे मनकट्ठा, 10.25 बजे लखीसराय, 10.35 बजे किउल, 11.00 बजे मननपुर, 11.18 बजे जमुई एवं 12.00 बजे झाझा रूकते हुए 12.55 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

Advertisement

वहीं, वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल बनकर 17 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को जसीडीह से 14.30 बजे खुलकर 15.25 बजे झाझा, 15.50 बजे जमुई, 16.08 बजे मननपुर, 16.43 बजे किउल, 16.50 बजे लखीसराय, 16.56 बजे मनकट्ठा, 17.08 बजे बड़हिया, 17.20 बजे हाथीदह, 17.33 बजे मोकामा, 18.08 बजे बाढ़, 18.20 बजे अथमलगोला, 18.33 बजे बख्तियारपुर, 18.50 बजे खुसरूपुर, 19.10 बजे फतुहा, 19.30 बजे पटना साहिब, 19.43 बजे राजेन्द्रनगर एवं 19.55 बजे पटना रुकते हुए 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी . 
 
गाड़ी संख्या 05574/05573 समस्तीपुर-भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में पांच दिन दिन चलाई जाएगी

> गाड़ी संख्या 05574 समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से  30 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को समस्तीपुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे दलसिंहसराय, 15.18 बजे बछवारा, 15.45 बजे बरौनी, 16.20 बजे बेगुसराय, 16.40 बजे साहिबपुर कमाल, 17.00 बजे सब्दलपुर, 17.30 बजे मुंगेर,  18.49 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 19.50 बजे भागलपुर पहुंचेगी .

वहीं, वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 05573 बनकर भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई.2023 से 30.अगस्त 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को भागलपुर से 21.00 बजे खुलकर 21.25 बजे सुलतानगंज, 22.30 बजे मुंगेर, 23.20 बजे सब्दलपुर, 23.40 बजे साहिबपुर कमाल, 00.05 बजे बेगुसराय, 00.30 बजे बरौनी, 01.00 बजे बछवारा, 01.18 बजे दलसिंह सराय रुकते हुए 02.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement