
कोरोना के चलते देश में सभी ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है. पहले से ही कई ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है. लेकिन, अब धीरे-धीरे रेलवे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. अब रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तीन लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली और सिकंदराबाद, तेलंगाना के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक, राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. 4 अप्रैल से चलने वाली यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दिल्ली से तथा बुधवार को सिकंदराबाद से चलेगी.
हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक ट्रेन हर रविवार को 4 अप्रैल से अगले आदेश तक और सिकंदराबाद से हर बुधवार को 7 अप्रैल 2021 से चलेगी. साथ ही इस रूट पर ये विशेष ट्रेन, भोपाल, झांसी, नागपुर, काजीपेठ और बल्लारशाह स्टेशनों पर दोनों तरफ से आते-जाते हुए ठहरेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी ट्रेनों में आरक्षित श्रेणी के डिब्बे होंगे. यानी यात्रा करने से पहले यात्रियों को सबसे पहले टिकट बुक करनी होगी. जब टिकट कंफर्म हो जाएगा उसके बाद वह इसमें यात्रा कर सकेंगे.
वहीं, दूसरी तरफ उत्तर रेलवे ने 48 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इन ट्रेनों का संचालन अप्रैल से शुरू किया जाएगा. खबरों के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए जितना होगा.