Advertisement

Trains Cancelled: 27 जून से रद्द रहेंगी ये 6 ट्रेनें, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें रेलवे की लिस्ट

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर कई विकास के काम करता रहता है. इसके चलते रेलवे को कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ती हैं तो कई बार ट्रेनों के रूट्स में बदलाव करना पड़ता है. यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट.

Indian Railways Indian Railways
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • जोधपुर मंडल में 6 ट्रेनों को रद्द किया गया
  • नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

Indian Railways, Trains Cancelled: भारतीय रेलवे कई बार विकास कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द कर देता है तो कई बार ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया जाता है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को पहले से देता है. इसी कड़ी में परिचालन कारणों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल पर 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. 

Advertisement

आइए जानते हैं किन ट्रेनों को कया गया रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक-

  • गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा 27 जून, 28 जून, चार व पांच जुलाई (4 ट्रिप) रद्दे रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर ट्रेन 30 जून, दो जुलाई, सात जुलाई, और नौ जुलाई (04 ट्रिप) रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेल 25 जून, 30 जून, दो जुलाई, सात जुलाई, नौ जुलाई (पांच ट्रिप) रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर रेल 28 जून, तीन जुलाई, पांच जुलाई, 10 जुलाई व 12 जुलाई (पांच ट्रिप) रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 15624 कामख्या-भगत की कोठी रेल 24 जून को (एक ट्रिप( रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 15623, भगत की कोठी-कामख्या रेल 28 जून (एक ट्रिप) रद्द रहेगी. 

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव

Advertisement

 

उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सिंगल लाइन रेलखंड पर दोहरीकरण काम के चलते पामा-रसूलपुर, गोमामऊ-भीमसेन स्टेशनों  के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई गाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement