Advertisement

Indian Railways: मुश्किल में होली पर घर जाने वाले यात्री, फुल हुई ट्रेनों में बुकिंग, मजबूरी में ले रहे वेटिंग टिकट

रेलवे ने पिछले साल करीब 80 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें विभिन रूट पर चलाई थीं. अब बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे फिर से स्पेशल ट्रेनें चला सकता है. हालांकि, इस बार रेलवे यात्रियों की संख्या देखकर ये तय करेगा कि अतिरिक्त ट्रेनें चलाए जाने की जररूत है या नहीं.

Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

भारतीय रेलवे में हर रोज लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. त्योहारों के मौके पर यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर बढ़ जाती है. अब मार्च में होली का त्योहार आ रहा है. ऐसे मौके पर पूरे भारत से लोग होली मनाने अपने-अपने गंतव्य तक जाने के लिए रेलवे का सहारा लेते है. हर साल रेलवे का प्रयास होता है कि यात्रियों को होली के त्योहार के लिए रेल की सुविधा दी जाए.

Advertisement

इस बार होली 8 मार्च को है लेकिन अभी से होली के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन फुल हो गया है. हर ट्रेन में खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली गाड़ियों में अब यात्रियों को वेटिंग टिकट लेनी पड़ रहा है और वेटिंग भी इतनी, जिसके कन्फर्म होने की उम्मीद बहुत कम है. 

रेलवे हर साल उत्तर भारत और खासकर बिहार , झारखंड और पूर्वांचल के लिए विशेष ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए चलाता है . रेलवे ने अभी केवल 13 स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं, इसमें भी यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल रहा है. वहीं रेलवे अगले कुछ दिनों में कुछ नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करेगा. ये स्पेशल ट्रेन इसलिए चलाई जाती हैं ताकि यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर यात्रियों को सुविधा दी जा सके. बाकी ट्रेनों में वेटिंग संख्या को बढ़ते देख स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रावधान है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिले. 

Advertisement

रेलवे ने पिछले साल करीब 80 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें विभिन रूट पर चलाई थीं. हालांकि, इस बार भी रेलवे यात्रियों की संख्या देखकर ये तय करेगा कि अतिरिक्त ट्रेनें चलाए जाने की जरूरत है या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement