Advertisement

Indian Railways: दशहरा-दीवाली-छठ अभी दूर, ट्रेनों में सीटें फुल, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

अक्टूबर से त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो रही है. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली के लिए लोगों ने अभी से ट्रेनों में टिकट बुक करा लिए हैं. हालत ये है कि दिवाली जो अभी दो महीने बाद है, उसके लिए भी कई ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.

Indian Railways Indian Railways
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

Indian Railways: भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. यात्रियों की ये भीड़ किसी त्योहार के दौरान और भी बढ़ जाती है. इसलिए कई लोग त्योहार से कई महीने पहले ही रेलवे की टिकट बुक कर लेते हैं. अभी आने वाले दिनों में दशहरा, दिवाली, छठ त्योहार आने वाला है. ऐसे में ट्रेनों में अभी से ही कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. कई ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं.

Advertisement

कब है दशहरा, दिवाली और छठ?
इस बार दीवाली से लगभग दो महीने पहले ही ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी से वेटिंग आने लगी है. जबकि दशहरा 24 अक्टूबर, दिवाली 12 नवंबर और छठ का पर्व 19 नवंबर को है. 

इन ट्रेनों में वेटिंग
कई ट्रेनों में सीटें फुल होने से दशहरा, दिवाली और छठ के लिए अपने घर जाने वाले लोगों की टेंशन बढ़ गई है. मुंबई से गया जाने वाली गाड़ी संख्या 12322 कोलकाता मेल में सभी क्लास में नवंबर तक की सभी सीटों पर वेंटिंग चल रही है. इसी के साथ,  पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, झारखंड एक्सप्रेस , महाबोधि एक्सप्रेस , पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गरीब रथ, मुंबई मेल, रांची लोकमान्य तिलक , पूर्वा एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस में भी वेटिंग है.

पूर्वांचल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं. स्लीपर हो या अन्य कोई क्लास, किसी में भी टिकट नहीं है. यही नहीं, कई ट्रेनों में तो नो रूम हो गया है, यानी अब वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा. यह स्थिति केवल दुर्गा पूजा के लिए ही नहीं, दिवाली और छठ पूजा के लिए सेम हालात हैं. 

Advertisement

ट्रेनों में वेटिंग देखते हुए लग रहा है कि इस बार मुंबई, दिल्ली जैसा महानगरों से त्योहारों के टाइम घर वापसी कर रहे लोगों को खास परेशानी हो रही है. हालांकि, रेलवे यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए त्योहारों के वक्त में स्पेशल ट्रेनें चलाता है. रेलवे ये स्पेशल ट्रेनें इसलिए चलाता है ताकि लोगों को घर जाने के लिए टिकट मिल सके. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement