Advertisement

Cancelled Trains List: बक्सर रेल हादसे के बाद यूपी-बिहार-बंगाल रूट की डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, देखिए लिस्ट

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में बीती रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) की 21 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. इस रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि करीब 100 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. रेल हादसे के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

Bihar trains accident Bihar trains accident
उदय गुप्ता/सोनू कुमार सिंह
  • चंदौली/बक्सर,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) हादसे का शिकार हो गई. इसके कारण इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाले डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है. यह हादसा बीती रात 9:53 बजे रघुनाथपुर के पास उस वक्त हुआ जब यह ट्रेन आनंद विहार से कामाख्या धाम की तरफ जा रही थी. इसमें सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में 4 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है और करीब 100 यात्रियों के घायल होने की खबर है. उनमें से कई को पटना के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही दानापुर डिवीजन के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के भी आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. राहत और बचाव के लिए दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन के साथ-साथ एक्सीडेंटल मेडिकल वैन और क्रेन को रवाना कर दिया गया.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

इस हादसे के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना के बीच चलने वाली तीन पैसेंजर मेमू ट्रेनों को दोनों दिशाओं (अप/डाउन) में कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही पटना वाराणसी मेमू पैसेंजर और भागलपुर अजमेर वीकली एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है.

बनारस से पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया. भागलपुर से चलकर अजमेर जाने वाली भागलपुर अजमेर वीकली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है. 

Advertisement
Trains Cancelled Due to Bihar Rail Accident

ये ट्रेनें डायवर्ट

  • वहीं, दूसरी जगह भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और कोलकाता नंगल दम वीकली एक्सप्रेस को बदले हुए रूट किउल-गया-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है.
  • रेलवे ने नई दिल्ली पटना तेजस राजधानी और डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी सहित कई ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया है. डॉउन डायरेक्शन में गाड़ी संख्या 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा के रास्ते चलाया जा रहा है. 

     

    Cancelled Trains List
  • जबकि आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, भगत की कोठी-कामाख्या जंक्शन एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और आनंद विहार- मधुपुर जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया, पटना होकर चलाए जा रहा है.
  • वहीं, अप डायरेक्शन में बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी नई दिल्ली एक्सप्रेस और दानापुर से चलकर पुणे जाने वाली दानापुर पुणे एक्सप्रेस को बदले हुए रूट आरा सासाराम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा.
  • पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और पटना से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पटना से गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है.
  • इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12948 पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया. इन ट्रेनों को हाजीपुर छपरा बनारस  प्रयागराज के रास्ते चलाया जाएगा.
  • डाउन दिशा की नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस और नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस के रूट को बदलकर इन ट्रेनों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया पटना होते हुए आगे के लिए चलाया जा रहा है तो वहीं, संघमित्रा एक्सप्रेस और आनंद विहार अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा के रास्ते चलाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement