Advertisement

Indian Railways: 1 साल के बच्चे संग सफर कर रहे शख्स को टीटीई ने दी खुद की सीट, जानिए क्या थी वजह

Indian Railways: ट्रेन में अपने एक साल के बच्चे के साथ यात्रा कर रहे शख्स को टीटीई ने अपनी सीट दे दी. इस घटना को शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. विशाख कृष्णा के इस ट्वीट पर रेल मंत्रालय ने भी रिप्लाई किया है. यहां पढ़िए क्या है पूरा मामला.

Indian Railways Indian Railways
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. ट्रेन में यात्रियों को समस्या न हो इसका ध्यान रेलवे कर्मचारी भी रखते हैं. ऐसी ही एक घटना को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. विशाख कृष्णा नाम के इस शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रेन में मौजूद टीटीई की सरहाना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, विशाख कृष्णा अपने एक साल के बच्चे के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और उनकी  कुछ परेशानी देखकर ट्रेन में मौजूद टीटीई (TTE- travelling ticket examiner) ने उनकी मदद की. इसी घटना को विशाख कृष्णा ने ट्विटर पर शेयर किया है. 

Advertisement

विशाख कृष्णा ने क्या बताया?
विशाख कृष्णा ने बताया कि वो ट्रेन में अपने एक साल के बच्चे के साथ यात्रा कर रहे थे तभी टीटीई ने उन्हें अपनी सीट पर शिफ्ट कर दिया ताकि उन्हें अच्छी रोशनी वाली सीट मिल सके और यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो. विशाख कृष्णा ने इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए टीटीई का आभार जताया. साथ ही, ट्विटर पर इस घटना की तस्वीर भी शेयर की. 

Travelling with a 1y old baby on train 12601 (B1 Coach) boarding at Kannur, the TTE displayed a warm gesture by shifting to another seat giving us his well-lit seat. He's a savior for us and for the sound sleeping passengers.
Thank you Sir!@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/mUJxnGNWuV

— Visakh Krishna (@iamv6661) August 14, 2022

विशाख कृष्णा के ट्वीट पर रेलवे मंत्रालय का रिएक्शन
विशाख कृष्णा ने 15 अगस्त को इस घटना के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने अपने इस ट्वीट में  केंद्रीय रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया. कृष्णा के इस ट्वीट पर रेल मंत्रालय ने रिप्लाई भी किया. रेल मंत्रालय ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, हमें आशा है कि आपकी और बच्चे की यात्रा आरामदायक रही होगी. हम हमेशा आपकी सेवा में हैं. विशाख कृष्णा के इस ट्वीट के बाद आम लोग भी रेलवे और टीटीई की तारीफ कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement