Advertisement

Indian Railways: रेलवे का ऐलान, आज से चलेंगी और 68 स्पेशल ट्रेनें, जानें डिटेल्स

सेंट्रल रेलवे ने आज यानी 24 सितंबर से 68 और स्पेशल सबअर्बन ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ऐसे में सेंट्रल रेलवे उपनगरीय खंड पर चलने वाली लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है. इससे पहले 335 स्पेशल सबअर्बन ट्रेनें चल रही थीं और अब 68 और ट्रेनों को चालू किया गया है.

Indian Railways Indian Railways
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

सेंट्रल रेलवे ने आज यानी 24 सितंबर से 68 और स्पेशल सबअर्बन ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ऐसे में सेंट्रल रेलवे उपनगरीय खंड पर चलने वाली लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है. इससे पहले 335 स्पेशल सबअर्बन ट्रेनें चल रही थीं और अब 68 और ट्रेनों को चालू किया गया है. सेंट्रेल रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

Advertisement

सेंट्रेल रेवल ने ट्वीट किया, ''कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़ से बचने के लिए सेंट्रल रेलवे ने 24 सितंबर से पहले से मौजदू 355 सेवाओं में अतिरिक्त 68 सेवाओं को जोड़ा है. इस तरह अब कुल 423 स्पेशल सबअर्बन (उपनगरीय खंड) सेवाएं चालू हैं.''

साथ ही रेलवे ने यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है, जिसके अंतर्गत यात्रियों को एंट्री/एग्जिट (प्रवेश/निकास) और यात्रा के समय मास्क पहनना जरूरी है. वहीं, स्पेशल सबअर्बन सेवाएं राज्य सरकार द्वारा पहचान किए गए आवश्यक स्टाफ के लिए हैं.

इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का बेहतर ढंग से पालन होने और भीड़ से बचने के लिए सेंट्रल रेलवे ने यह कदम उठाया है. इसके पहले वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) ने मुंबई सबअर्बन पर चलने वाली लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी थी. वेस्टर्न रेलवे खंड पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा अधिसूचित जरूरी सेवाओं के कर्मचारियों के लिए 350 विशेष सबअर्बन ट्रेनें चला रहा था, जिसमें और 150 ट्रेनों को संचालित किया गया, जिसके बाद मुंबई उपनगरीय खंड पर सबअर्बन ट्रेनों की संख्या बढ़कर 500 हो गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement