Advertisement

Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी, पश्चिम बंगाल से राजस्थान तक चलेगी दुरंतो स्पेशल ट्रेन

North Western Railways: उत्तर पश्चिमी रेलवे की तरफ से पश्चिम बंगाल से राजस्थान के लिए दुरंतो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. एक अप्रैल से यात्रियों को ये ट्रेन सुविधा देने लगेगी.

एक अप्रैल से पश्चिम बंगाल से राजस्थान के बीच चलेगी दुरंतो स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल से पश्चिम बंगाल से राजस्थान के बीच चलेगी दुरंतो स्पेशल ट्रेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • पश्चिम बंगाल से राजस्थान के लिए चलेगी दुरंतो स्पेशल ट्रेन
  • एक अप्रैल से मिलेगी यात्रियों को सुविधा

कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन पर रोक लगी दी थी. जिनमें से कई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. अब उत्तर पश्चिमी रेलवे की तरफ से पश्चिम बंगाल से राजस्थान के लिए दुरंतो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. एक अप्रैल से यात्रियों को ये ट्रेन सुविधा देने लगेगी. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

अपने ट्वीट में रेलवे ने लिखा कि सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल रेलसेवा का संचालन.  रेलवे अब दैनिक, मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट के साथ अब दुरंतो, गरीब रथ और शताब्दी जैसे ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल रेलसेवा का संचालन pic.twitter.com/FV1SFEKEQq

— North Western Railway (@NWRailways) March 27, 2021

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 02287 सियालदाह बीकानेर दुरंतो रेलसेवा एक अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरूवार को सियालदाह से शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन 6.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी. 

इसी तरह गाड़ी संख्या 02288, बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को बीकानेर से दोपहर 12.15 बजे से रवाना होकर अगले दिन 1.15 बजे सियालदाह पहुंचेगी. इतना ही नहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 4 रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी भी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement