
इंडिगो की एक फ्लाइट को बिगड़े हुए मौसम का सामना करना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले एक विमान की विंडशील्ड और रेडोम क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
यह ओलावृष्टि के कारण हुआ है. बता दें कि फ्लाइट इंडिगो 6E 6594 थी जो कि अहमदाबाद से हैदराबाद की ओर आ रही थी. हालांकि विंडशील्ड क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी उड़ान को रनवे पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया.
कोई हताहत नहीं
इस दौरान किसी यात्री या चालक दल के किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. DGCA के सूत्रों ने बताया कि अब यह प्लेन की मरम्मत हो गई है और विंडशील्ड आदि को बदल दिया गया है.
ओले गिरने से हुआ नुकसान
यह मामला 18 मार्च का है, जब इंडिगो की फ्लाइट 6E 6594 (अहमदाबाद- हैदराबाद) लैंड होने वाली थी तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और ओले गिरने लगे. इस कारण प्लेन का सबसे आगे का हिस्सा जिसे कि आम बोलचाल की भाषा में प्लेन का नाक समझा जाता है उस पर कई निशान आए. इसके अलावा प्लेन का विंडशील्ड यानी कि आगे का कांच जिससे कि पायलट देखते हैं वो भी चटक गया था.
आए दिन आते रहते हैं फ्लाइट के विवाद
कुछ दिनों पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में उत्पात मचाने वाले यात्री का वीडियो सामने आया था. वीडियो में देखा गया था कि कैसे उस यात्री ने फ्लाइट में सिगरेट पी थी. जब उसे रोका गया तो उल्टा वह क्रू मेंबर्स से ही बदसलूकी करने लगा. इसके अलावा उसने एक अन्य यात्री से भी मारपीट की थी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच जारी है.