Advertisement

अब 30 विमानों को उड़ाने की धमकी... सिक्योरिटी चेक के लिए उतारे गए पैसेंजर, फ्लाइट भी हुईं डायवर्ट

एयरलाइन ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय किया और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. बता दें कि, मंगलुरु से मुंबई जा रही उड़ान 6E 164 को सिक्योरिटी अलर्ट मिला था, जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

इंडिगो विमान इंडिगो विमान
नागार्जुन
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

इंडिगो एयरलाइंस को मंगलवार को 10 फ्लाइट्स पर नई सुरक्षा धमकियों का सामना करना पड़ा. इनमें ज्यादातर धमकियां उन विमानों में मिलीं जो कि इंटरनेशनल रूट पर थीं. ये घटनाएं कई फर्जी कॉल्स की वजह से हुईं, जिससे इस सप्ताह अब तक एयरलाइन को प्राप्त धमकी भरे कॉल्स की संख्या 100 से अधिक हो गई है. ताजा धमकियों में जेद्दाह, इस्तांबुल और रियाद जैसे प्रमुख गंतव्यों की फ्लाइट शामिल थीं. इंडिगो ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा और संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया.

Advertisement

सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक 30 फ्लाइट्स को मिली धमकी
बता दें कि सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक 30 फ्लाइट्स को धमकियां मिली हैं. इनमें 10 एयर इंडिया, 10 इंडिगो और 10 विस्तारा की फ्लाइट्स शामिल हैं.

प्रभावित फ्लाइट में मंगलुरु से मुंबई जा रही फ्लाइट 6E 164 भी शामिल थी, जिसे सिक्योरिटी अलर्ट मिला. यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और गहन सुरक्षा जांच की गई. इसी प्रकार, अहमदाबाद से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 75 को लैंडिंग के बाद अलग क्षेत्र में ले जाया गया, जहां यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

कुछ फ्लाइट्स के रूट हुए डायवर्ट
अन्य फ्लाइट्स जिन पर इसी प्रकार की धमकियों का सामना करना पड़ा, उनमें लखनऊ से पुणे जा रही फ्लाइट 6E 118, हैदराबाद से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 67, इस्तांबुल से मुंबई जा रही फ्लाइट 6E 18, दिल्ली से दमाम जा रही फ्लाइट 6E 83, बेंगलुरु से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 77 (जो दोहा की ओर मोड़ दी गई), इस्तांबुल से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E 12, कोझिकोड से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 65 (जो रियाद की ओर मोड़ दी गई), और दिल्ली से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 63 (जो मदीना की ओर मोड़ दी गई) शामिल हैं.

Advertisement

इंडिगो ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताते हुए आश्वासन दिया कि पैसेंजर्स की सुरक्षा एयरलाइन की पहली प्राथमिकता है. एयरलाइन ने हर मामले में संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए. यह घटनाएं उस दिन के बाद सामने आईं जब नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि एयरलाइंस को बम धमकी के झूठे कॉल करना एक संज्ञेय अपराध बनाया जाएगा. पिछले कुछ दिनों में कई एयरलाइनों को ऐसी कॉल्स प्राप्त हुई हैं, जिससे देश भर में उड़ानों के संचालन में बड़े पैमाने पर बाधा उत्पन्न हुई है.

शनिवार को भी आई थीं 30 से अधिक धमकियां
शनिवार (19 अक्टूबर) को ही 30 से अधिक उड़ानों को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा. प्रभावित एयरलाइनों में एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर शामिल हैं. स्थिति के जवाब में, सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो (BCAS) ने 19 अक्टूबर को नई दिल्ली में एयरलाइनों के सीईओ और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement