Advertisement

दिल्ली से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, लखनऊ डायवर्ट किया

दिल्ली से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-859 को तकनीकी खराबी के कारण लखनऊ डायवर्ट किया गया. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. फ्लाइट ने गुरुवार की शाम करीब 6:57 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही इसमें खराबी आ गई.

दिल्ली से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की शिकायत सामने आई है. (फाइल फोटो) दिल्ली से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की शिकायत सामने आई है. (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:06 AM IST

दिल्ली से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-859 को तकनीकी खराबी के कारण लखनऊ डायवर्ट किया गया. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि फ्लाइट के डायवर्जन के बाद इंडिगो की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि फ्लाइट का डायवर्जन टेक्निकल खराबी की वजह से किया गया है. यात्रियों को रायपुर लाने के लिए लखनऊ में वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि फ्लाइट ने गुरुवार की शाम करीब 6:57 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही इसमें खराबी आ गई. हालांकि इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. पिछले दिनों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जब इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से डायवर्ट किया गया था.

इससे पहले जून के महीने में इंडिगो की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पायलट ने विमान के इंजन में खराबी की घोषणा की. इसके बाद फ्लाइट को गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल की ओर मोड़ दिया था. इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ये फ्लाइट असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी. इस विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और बीजेपी के दो विधायक प्रशांत फूकन व तेराश गोवाला सहित 150 से अधिक यात्री सवार थे. 

Advertisement

वहीं अप्रैल में भी बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E897) की तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस फ्लाइट में 137 पैसेंजर्स सवार थे. तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. 

2 दिसंबर 2022  केरल के कन्नूर से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था. फ्लाइट के एक हाइड्रॉलिक सिस्टम में कुछ खराबी आ गई, इस वजह से विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement