Advertisement

इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

इंडिगो की फ्लाइट के जमीन से टकराने की बीते पांच दिनों में यह इस तरह की दूसरी घटना है. हाल ही में कोलकाता से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के साथ यही हादसा हुआ था. बीते 11 जून को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था.

इंडिगो की फ्लाइट इंडिगो की फ्लाइट
पॉलोमी साहा
  • कोलकाता,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रहा इंडिगो (Indigo) के एक विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया. हालांकि, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इंडिगो ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. 

पिछले पांच दिनों में यह इस तरह की दूसरी घटना है. हाल ही में कोलकाता से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के साथ यही हादसा हुआ था. 

Advertisement

इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E6595 अहमदाबाद में उतरते समय टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई. आकलन और मरम्मत के लिए विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर ही ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर हो चुका है ऐसा हादसा

बीते 11 जून को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था. यह विमान कोलकाता से दिल्ली जा रहा था. हादसे के बाद विमान की उड़ान पर रोक लगा दी गई थी. 

इससे पहले शनिवार को इंडिगो की एक फ्लाइट के पाकिस्तान के एयरस्पेस में पहुंचने का मामला सामने आया था. बताया गया था कि खराब मौसम के चलते ऐसा हुआ था. यह उड़ान कुछ देर के लिए ही रही और फिर वापस भारतीय एयरस्पेस में सुरक्षित तरीके से लौट गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E645 पाकिस्तान एयर स्पेस में पहुंच गई थी. इंडिगो की फ्लाइट ने शनिवार रात 8.01 मिनट पर भारतीय समय के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन अगले ही मिनट मौसम खराब हो गया. हवा के साथ उड़ान को पाकिस्तान एयर स्पेस में जाना पड़ गया. पाकिस्तान नागरिक उड्‌डयन अथॉरिटी के अनुसार यह फ्लाइट लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई और गुजरांवाला तक चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement