Advertisement

दिल्ली से चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने किया इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास

इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से चेन्नई जा रही थी. इसमें सवार एक यात्री ने फ्लाइट का इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यात्री की पहचान मणिकंदन के रूप में हुई है.  

इंडिगो की फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास इंडिगो की फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

दिल्ली से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया. यात्री की इस करतूत से विमान में अफरा-तफरी मच गई. यात्री की पहचान कर उसे आगे की कारर्वाई के लिए अधिकारियों को सौंप दिया गया है.  

जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6E 6341 दिल्ली से चेन्नई जा रही थी. इसमें सवार एक यात्री पर आरोप है कि उसने इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यात्री की पहचान मणिकंदन के रूप में हुई है.  

Advertisement

आगे की जांच के लिए आरोपी यात्री को सीआईएसएफ अधिकारियों को सौंप दिया गया है. इसके अलावा यात्री द्वारा किए गए इस कृत्य के लिए इंडिगो भी शिकायत दर्ज कराएगी. 

इस घटना पर कंपनी का आया बयान

इस घटना पर इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि फ्लाइट की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा, "दिल्ली से चेन्नई की उड़ान संख्या 6E 6341 में एक यात्री ने उड़ान से पहले इमरजेंसी गेट का कवर खोलने की कोशिश की. SOP के अनुसार, यात्री को क्रू मेम्बर्स ने चेन्नई पहुंचकर अधिकारियों को सौंप दिया. किसी भी समय उड़ान की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया. अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है." 

हाल ही में हुई थी ऐसी घटना

बीती आठ जुलाई को हैदराबाद से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक पैसेंजर ने टेक ऑफ के दौरान प्लेन के इमरजेंसी गेट का कवर खोल दिया था. क्रू मेंबर ने पैसेंजर को ऐसा करते देखा तो उसे तुरंत वहां से हटा दिया और कवर लगा दिया. इसकी शिकायत दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई थी. फ्लाइट के लैंड होते ही यात्री को हिरासत में ले लिया गया था. उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.  

Advertisement

यात्रियों को दी जाती है हिदायत

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इमरजेंसी गेट के पास मौजूद सीटों पर बैठने वाले यात्रियों को हिदायत दी जाती है कि वे कवर या हैंडल के साथ छेड़खानी न करें. अगर उसके बाद भी कोई पैसेंजर ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है. इमरजेंसी गेट के हैंडल पर एक कवर होता है जो उसे केबिन के दबाव या किसी और वजह से खुलने से बचाता है. अगर कवर हटा दिया जाता है तो हैंडल खुला रहता है. ऐसे में प्लेन की लैंडिग के दौरान इमरजेंसी गेट खुल सकता है. इससे प्लेन को खतरा हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement