Advertisement

एयरपोर्ट पर IndiGo पायलट की अचानक मौत... कुछ देर में उड़ान भरने वाली थी फ्लाइट

यह घटना नागपुर एयरपोर्ट की है. 40 वर्षीय पायलट नागपुर से पुणे जाने वाली फ्लाइट को ऑपरेट करने वाला था. लेकिन दोपहर लगभग 12 बजे वह बोर्डिंग गेट पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इंडिगो की फ्लाइट इंडिगो की फ्लाइट
नागार्जुन /योगेश पांडे
  • बेंगलुरु,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo) के एक पायलट की अचानक मौत हो गई. फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही पायलट विमान के बोर्डिंग गेट पर बेहोश हो कर गिर पड़ा. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

यह घटना नागपुर एयरपोर्ट की है. 40 वर्षीय पायलट नागपुर से पुणे जाने वाली फ्लाइट को ऑपरेट करने वाला था. लेकिन दोपहर लगभग 12 बजे वह बोर्डिंग गेट पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. किम्स-किंग्सवे हॉस्पिटल ने बयान जारी कर बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है.

Advertisement

अस्पताल के प्रवक्ता एजाज शमी ने बताया कि हॉस्पिटल की इमरजेंसी टीम ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि बीते दो दिनों में दो पायलटों की मौत हो चुकी है. इससे पहले कतर एयरवेज के एक पायलट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement