Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़, Indigo ने अपने यात्रियों को साढ़े तीन घंटे पहले बुलाया

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ की समस्या से निपटने के लिए इंडिगो (Indigo) ने अनोखा तरीका निकाला है. Indigo ने घरेलू यात्रियों से यात्रा से 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा है. इतना ही नहीं Indigo ने यात्रियों को अपने साथ सिर्फ 7 किलो सामान के साथ 1 बैग लाने की सलाह दी है. ताकि सिक्योरिटी चेक के दौरान ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े.

दिल्ली एयरपोर्ट पर उमड़ रही यात्रियों की भारी भीड़ (फाइल फोटो) दिल्ली एयरपोर्ट पर उमड़ रही यात्रियों की भारी भीड़ (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ की समस्या से निपटने के लिए इंडिगो (Indigo) ने अनोखा तरीका निकाला है. Indigo ने घरेलू यात्रियों से यात्रा से 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा है. इतना ही नहीं Indigo ने यात्रियों को अपने साथ सिर्फ 7 किलो सामान के साथ 1 बैग लाने की सलाह दी है. ताकि सिक्योरिटी चेक के दौरान ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े. 

Advertisement


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन दिनों भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं को लेकर तमाम शिकायतें सामने आ रही हैं. यहां तक कि यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. सुरक्षा जांच के दौरान भी यात्रियों को समस्याएं हो रही हैं. इन शिकायतों के बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक से सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान सिंधिया ने अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें दिशा निर्देश दिए.  

फ्लाइट्स की संख्या अधिक होने से बढ़ी भीड़

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फ्लाइट्स की संख्या अधिक होने से पीक आवर्स में भीड़ हद से ज्यादा बढ़ रही है. हम इसे कम करेंगे ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहूलियत के लिए मौजूदा समय में 14 एक्सरे स्क्रीनिंग मशीनें काम कर रही हैं. लेकिन लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए दो और मशीनों को शामिल करने की योजना है. 

Advertisement

दिल्ली हवाईअड्डे के एंट्री प्वॉइन्ट (1A और B) का इस्तेमाल किया जाएगा. विमानों की अधिक संख्या को देखते हुए पीक आवर में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को कम करने पर विचार किया जा रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट की नई गाइडलाइन जारी

इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट की नई गाइडलाइन सामने आई है. इसके मुताबिक, हर एंट्री गेट पर एक डिजिटल डिस्प्ले लगाया जाएगा. उसमें वेट टाइम की जानकारी दी जाएगी. वहीं किसी भी गेट पर ज्यादा भीड़ ना इकट्ठा हो, इसलिए एक कमांड सेंटर का भी गठन किया जाएगा. वहीं किसी भी यात्री को ज्यााद वेट ना करना पड़े, इसलिए क्राउड मैनेजर भी जगह-जगह तैनात किए जाएंगे. एयरलाइन्स को भी लगातार भीड़ को लेकर अपडेट दिया जाएगा. ऐसा होने से जो लंबी कतारें लग जाती हैं, उससे निजात मिल सकती है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement