Advertisement

इंडिगो पायलट को मुक्का जड़ने वाले यात्री पर होगी बड़ी कार्रवाई! 'No Fly' लिस्ट में डालने की तैयारी

यात्री ने इंडिगो फ्लाइट के पायलट के साथ उस समय मारपीट की जब वह देरी के संबंध में घोषणा कर रहा था. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना रविवार की बताई जा रही है. दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-2175 कल कोहरे के कारण करीब 12 घंटे लेट हो गई थी.

इंडिगो की फ्लाइट में पायलट को मुक्का जड़ने वाले यात्री को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है. इंडिगो की फ्लाइट में पायलट को मुक्का जड़ने वाले यात्री को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है.
पॉलोमी साहा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

इंडिगो की दिल्ली-गोवा फ्लाइट (6E-2175) में सवार यात्री द्वारा पायलट को मुक्का जड़ने के मामले में एयरलाइन कंपनी बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. एयरलाइन सूत्रों की मानें तो यात्री को 'नो-फ्लाई' लिस्ट में डालने के लिए डीजीसीए से सिफारिश की जा सकती है. इंडिगो ने घटना के संबंध में एक इंटरनल कमिटी का गठन किया है. 'नो फ्लाई लिस्ट' में अगर किसी यात्री का नाम आता है, तो इसका मतलब होता है कि उसे अनुचित व्यवहार का दोषी मानते हुए एक निर्धारित समयावधि के लिए भारत के भीतर उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है.

Advertisement

यानी वह यात्रा 'नो फ्लाई लिस्ट' से अपना नाम हटने देश के भीतर किसी भी एयरलाइंस से हवाई यात्रा नहीं कर सकता. यात्री ने इंडिगो फ्लाइट के पायलट के साथ उस समय मारपीट की जब वह देरी के संबंध में घोषणा कर रहा था. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना रविवार की बताई जा रही है. दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-2175 कल कोहरे के कारण करीब 12 घंटे लेट हो गई थी. यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है. इंडिगो ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

वायरल वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, 'सर, आप ऐसा नहीं कर सकते'. घटना के बाद यात्री को फ्लाइट से उतार दिया गया और केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया. दिल्ली-गोवा इंडिगो फ्लाइट के कैप्टन अनूप कुमार की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को खराब मौसम के कारण 110 उड़ानों में देरी हुई और 79 उड़ानें रद्द कर दी गईं.

Advertisement

कल दिल्ली हवाई अड्डे पर आने और जाने वाली कई उड़ानों को व्यवधान का सामना करना पड़ा. कुछ उड़ानें 7 या 8 घंटे से अधिक लेट रहीं. इसके पीछे का मुख्य कारण उत्तर भारत में घनेा कोहरा और खराब मौसम रहा. इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने अपने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है कि उत्तर भारत में खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स आगे भी प्रभावित रह सकती हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी संदेश में कहा है कि वे यात्रा से पहले अपनी-अपनी एयरलाइन कंपनियों से फ्लाइट संबंधी अपडेट लेते रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement