Advertisement

J-K: LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी

जैसे-जैसे भारत से सटी पाकिस्तान की सीमा पर घुसपैठ की वारदतें बढ़ रही हैं. सेना का ऑपरेशन ऑल आउट भी उसी तरह तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन सेना की मुस्तैदी के कारण वह मारे गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुनील जी भट्ट
  • ,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

सेना के ऑपरेशन ऑल आउट को एक बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले बालाकोट सेक्टर में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. दरअसल, LOC पर पिछले कुछ दिनों में घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसके बाद सेना ने भी अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है.

बता दें कि सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया एजेंसियों से बालाकोट सेक्टर के पास LOC की दूसरी तरफ आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी. आतंकी बॉर्डर के उस पार रुककर मौके का इंतजार कर रहे थे, ताकि समय आने पर LOC पार कर भारत में दाखिल हो सकें.

Advertisement

सेना ने घुसपैठियों पर की फायरिंग

खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने निगरानी ग्रिड को अलर्ट पर रख दिया. इस दौरान घात लगाकर उन स्थानों पर हमला भी किया गया, जहां आतंकियों की मौजूदगी हो सकती थी. 21 अगस्त की सुबह अचानक सेना के जवानों ने दो आतंकियों को बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके में LOC पार करते देखा.

घबरा कर वापस लौटने लगे घुसपैठिये

दोनों दहशतगर्द खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्ते और उबड़-खाबड़ क्षेत्र का फायदा उठाना चाहते थे. जैसे ही आतंकी LOC के करीब पहुंचे, उन्हें चेतावनी दी गई. इसके बाद भी जब आतंकियों ने आगे बढ़ना जारी रखा तो उन पर गोलीबारी की गई. अचानक हुई सुरक्षाबलों की फायरिंग से आतंकी घबरा गए और वापस भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन सेना की फायरिंग में दोनों मारे गए.

Advertisement

POK लौटते समय LOC के पास तोड़ा दम

मौसम सुधार होने और विजिबिलिटी ठीक होने के बाद दोपहर में तलाशी अभियान चलाया गया. जांच में पता चला की दोनों घुसपैठिए मारे गए हैं. दोनों ने ही पीओके लौटते समय एलओसी के पास दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद चलाए गए तलाशी में एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो ग्रेनेड और पाकिस्तानी दवाएं बरामद हुईं हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement