
सिनेमा की शिक्षा-दीक्षा में सबसे प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान FTII (Film and Television Institute of India) के स्वागत कक्ष में स्वामी विवेकानंद की आदमकद की मूर्ति स्थापित कर दी गई है. मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम गुरुवार के दिन संपन्न हुआ जिसमें रामकृष्ण मठ, पुणे के प्रमुख स्वामी श्री कांतानंद प्रमुख अतिथि के रूप में आए. इस मौके पर FTII के डायरेक्टर, FTII के डीन (TV), रजिस्ट्रार और कई फेकल्टी मेंबर और स्टाफ के लोग भी शामिल हुए.
कांस्य धातु के रंग जैसी ये प्रतिमा फाइबर से बनी हुई है. ये प्रतिमा 6 फीट 9 इंच ऊंची है. ये मूर्ति राव साहब चिखलवाले ने बनाई है जो FTII के ही आर्ट डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के ही पूर्व छात्र रहे हैं. वे साल 2012 बैच के पास-आउट हैं.
विवेकनंद की ये प्रतिमा FTII के मुख्य द्वार पर स्थापित किए गए विवेकानंद रॉक मेमोरियल (कन्याकुमारी) इंस्टालेशन का ही एक हिस्सा है जिसे 12 जनवरी, 2018 के दिन नेशनल यूथ डे के मौके पर स्थापित किया गया था. आपको बता दें कि FTII के रिसेप्शन हॉल में FTII से जुड़े हुए इवेंट्स और व्यक्तियों के 15 फोटो भी हैं जो रिसेप्शन हॉल में इस संस्थान के गरिमामयी अतीत की याद दिलाते हैं.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा किसी बड़े संस्थान में स्थापित की गई है. पिछले साल नवंबर महीने में JNU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में भी PM मोदी द्वारा विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया गया गया था.