
लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा. वहीं ईडी ने ना सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया, बल्कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया था.
आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव निसयार ने कहा कि ये बहुत खुशी का पल है, बीजेपी की साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से पहले गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कानून की रक्षा करते हुए, केजरीवाल को जमानत दी है. अब जनता उनकी आवाज और विचार सुन सकेगी.
संजीव निसयार ने आगे कहा कि पिछले एक हफ्ते से तीन-चार तारीखों के दौरान ईडी हर बार अपना स्टैंड बदल रही थी. ऐसा लग रहा था कि ईडी के ऊपर कोई प्रेशर है, कोर्ट ने बार-बार कहा कि आपके पास क्या सबूत है. ईडी से पांच सवाल पूछे गए थे लेकिन एजेंसी एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाई.
'देश के लिए अच्छा नहीं था...'
AAP लीगल सेल के चीफ ने आगे कहा कि यह राजनीति से प्रेरित केस था, अरविंद केजरीवाल को अंदर रखने का दबाव होने की वजह से ईडी बार-बार कोर्ट के अंदर अपना अनाप-शनाप पक्ष रख रही थी. पिछली दो तारीखों पर ईडी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल आए और उनकी बहस पर कोर्ट के अंदर बैठे वकील हंसे थे.
उन्होंने आगे कहा कि हम तो पहले दिन से कह रहे हैं कि देश के अंदर लोकतंत्र के अंदर चुने हुए मुख्यमंत्री को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया, ये देश के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं था.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED की दलीलें कैसे हुई दरकिनार, सुप्रीम कोर्ट ने की क्या टिप्पणी, जानें
'मोदी चुनाव हार चुके हैं...'
संजीव नसियार ने कहा कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार चुके हैं, वो अपनी तरफ से मान चुके हैं. अरविंद केजरीवाल के आने के बाद पूरी तरह से चुनाव में आंधी आएगी. ये उसी तरह का चुनाव होगा, जैसे 1977 में इंदिरा गांधी पूरी तरह से साफ हुई थी, उसी तरह नरेंद्र मोदी पूरी तरह से साफ होने जा रहे हैं.
क्या होगा केजरीवाल की रिहाई का प्रोसेस?
अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का आर्डर मिलने के बाद केजरीवाल के वकील ट्रायल कोर्ट में जाएंगे. इसके बाद ट्रायल कोर्ट में जमानत बॉन्ड भरा जाएगा, जिसके बाद ट्रायल कोर्ट रिलीज आर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजेगा. ट्रायल कोर्ट का रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद ही अरविंद केजरीवाल को जेल प्रशासन रिलीज करेगा.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट आदिश अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ये ऑर्डर ट्रायल कोर्ट के पास जाएगा और वहां पर इनकी तरफ से मुचलके भरे जाएंगे, जमानत दी जाएगी. इसके बाद रिलीज का ऑर्डर जेल अथॉरिटी के पास जाएगा और केजरीवाल को छोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: आज ही तिहाड़ से बाहर आएंगे केजरीवाल या करना होगा कल तक का इंतजार? जानें- क्या है प्रोसेस
जेल से आज छूटने की संभावना पर आदिश अग्रवाल ने कहा कि पहले तीन बजे तक कोई ऑर्डर होने पर कोई मैसेंजर लेकर जाता था लेकिन आज इंटरनेट का जमाना है. आज ये ऑर्डर ईमेल और व्हॉट्सएप पर चले जाते हैं. मेरा ये मानना है कि केजरीवाल आज ही जेल से रिलीज हो जाएंगे.
आदिश अग्रवाल आगे कहा कि इस तरह के मुख्यमंत्री के मामले और जहां पर कोई मर्डर का मामला ना हो, यह इस तरह का केस नहीं है. केजरीवाल को इस तरह से ईडी को पकड़ना नहीं चाहिए था क्योंकि इस तरह के लीडर भागते नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव का वक्त है, इसलिए उनका छोड़ा गया है. कोर्ट ने देखा कि किसी पार्टी के ऐसे लीडर को दबाया नहीं जाना चाहिए.