Interim Budget 2024 Live Speech: नई संसद में आज यानी गुरुवार को आम चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश किया है. ये अंतरिम बजट है, लेकिन आम आदमी को इस मिनी बजट में भी सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद थी. इस बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़ी वेलफेयर स्कीम के लिए फंड जारी किया गया है. वित्त मंत्री ने 57 मिनट में देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा. इससे एक दिन पहले यानी 31 जनवरी 2024 को संसद में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ था और उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था. Aajtak.in पर जानिए बजट 2024 से जुड़ी पल-पल की अपडेट...
वित्त मंत्री ने कहा कि जीडीपी काफी अच्छी स्थिति में है. राजकोषीय प्रबंधन काफी विवेकपूर्ण रहा है. बजट प्रक्रिया बेहद पारदर्शी हो गई है. हम वित्त वर्ष 2026 तक 4.5% राजकोषीय घाटे को पूरा करने की राह पर हैं. उन्होंने अमेरिकी ड्रोन सौदे पर कहा कि यह विशेष मामला अमेरिकी पक्ष से संबंधित है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये अंतरिम बजट है. वित्त मंत्री ने GDP का मतलब बताते हुए कहा कि G का मतलब Governance, D का मतलब Development और P का मतलब Performance है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने बहुत कुछ हासिल किया है. शासन व्यवस्था के मामले में हमने सही इरादे के साथ अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रबंधन किया है. उन्होंने कहा कि लोग अब आकांक्षाओं के साथ बेहतर जीवन जी रहे हैं. अगर बात प्रदर्शन की करें तो ये 10 वर्षों से अधिक अच्छा रहा है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और बजट से जुड़ी जानकारियां देंगी. बीजेपी ने इस बजट को गरीब, युवा, महिला और किसानों को फायदा पहुंचाने वाला बताया है. मध्यम वर्ग को इस बजट से फायदा पहुंचने का दावा किया है.
पीएम मोदी ने कहा, हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं और उसे प्राप्त करते हैं. गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए. अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य है. 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था. अब तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का नया लक्ष्य रखा है. आयुष्मान योजना में आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लाभान्वित किया जाएगा. सोलर प्रक्रिया अपनाने से मुफ्त बिजली मिल सकेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. ये विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है. इस बजट में युवा भारत के युवा आकांक्षा प्रतिबिंब हैं. शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई देते ळहै. युवा, महिला और किसान को सशक्त बनाएंगे. स्टार्टअप्स को मिलने वाली छूट का भी ऐलान किया गया है. ये मजबूत भविष्य की गारंटी है.
अंतरिम बजट में इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, रेलवे से लेकर अन्य सेक्टर में प्रोजेक्ट को लेकर सरकार ने अपना विजन रखा है. स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ा दी गई है. लखपति दीदी योजना को विस्तारित किया जाएगा. राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज योजना जारी रहेगी. 3 नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा. रक्षा खर्च 11.1% बढ़ाया गया है. यह GDP का 3.4% होगा. राजकोषीय घाटा 5.1% रहने का अनुमान है. 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान है. आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा. हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया. ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू की जाएगी. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा. 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे. 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे. सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जाएगा. मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा. 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा. सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं. मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को नया रोजगार मिला. 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे. करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं. अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है. जीएसटी से वन मार्केट, वन टैक्स किया गया है. भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए एक परिवर्तनकारी पहल की गई है. डिफेंस के लिए 6.2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है. 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है. मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ से 86 हजार करोड़ का बजट किया गया है. स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है. 3000 नए आईटीआई बनाए गए हैं. 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर की गई है. पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए हैं. महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए. 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी गई. गरीब कल्याण योजना में ₹ 34 लाख करोड़ खातों में भेजे गए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं. यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है. हालांकि, कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल आयकर दाताओं को राहत नहीं दी गई है. 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लिया जाता है. इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया आसान की गई है. रिफंड भी जल्द जारी किया जाता है. जीएसटी संग्रह दो गुना हो गया है. जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को बदला गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है. 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है. 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. मैंने टैक्स रेट में कटौती की है. 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है. 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बायोफ्यूल के लिए समर्पित योजना लाए हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ई-वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. रेलवे-समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर जोर रहेगा. पर्यटन केंद्रों के विकास में तेजी लाएंगे. पर्यटन सेक्टर में विकास तेज हो रहा है. राज्यों को ब्याजमुक्त कर्ज दिया जा रहा है. टियर 2 और टियर 3 शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा. लक्षद्वीप में नई परियोजनाएं शुरू होंगी. पीएम आवास योजना में 70 फीसदी घर महिलाओं के लिए बने हैं. पर्यटन क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. 75 हजार करोड़ का लोन ब्याजमुक्त दिया गया है. 2014 से 2023 तक एफडीआई भी बढ़ा है. सुधार के लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया है. जुलाई में पूर्ण बजट आएगा. उसमें विकसित भारत का रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा. इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा. जनसंख्या वृद्धि को लेकर कमेटी गठित की गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सभी को पक्का मकान मुहैया करवाया जाएगा. स्किल इंडिया में 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया है. पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ाया जाएगा. मत्स्य उत्पादन दोगुना हो गया है. पीएम मोदी ने जय अनुसंधान का नारा दिया है. इसे साकार करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. 4 साल में आर्थिक विकास में तेजी आई है. युवा शक्ति प्रौद्योगिकी योजना बनाएंगे. तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे. यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा. पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा. माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा. 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. हवाई अड्डों की संख्या बढ़ गई है. विमानन कंपनियां एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर आगे बढ़ रही हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया है. 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सर्वाइकल कैंसर रोकने की कोशिश होगी. इसके लिए टीकाकरण करेंगे. किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश होगी. मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण बढ़ाया जाएगा. नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसके लिए कमेटी गठित करेंगे. 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा. फसलों पर NANO डैप का इस्तेमाल होगा. डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा. दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा. 1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा. अगले 5 साल में विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे. आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा. हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, देश की इकोनॉमी सही दिशा में है. पारदर्शी शासन पर हमारी सरकार का फोकस है. वित्त मंत्री 20 मिनट तक केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं और भारत के विकास की रफ्तार पर चर्चा की. निर्मला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विकास कार्यक्रमों ने सभी के लिए आवास, हर घर जल, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए रसोई गैस और रिकॉर्ड समय में सभी के लिए बैंक खाते और वित्तीय सेवाओं के माध्यम से प्रत्येक घर और व्यक्ति को लक्षित किया गया है. हमारी सरकार सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी विकास की दिशा में काम कर रही है. हमारे युवा देश की आकांक्षाएं ऊंची हैं, वर्तमान पर गर्व और उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशा और विश्वास है. पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. 2014 में देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था. सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए. जन हितैषी सुधार किए गए.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम जनधन योजना के तहत आदिवसी समाज तक पहुंचना है. विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजना लेकर आए हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी आई है. सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं. सरकार गरीबी हटाने के लिए काम कर रही है. सरकार ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है. ग्रामीण विकास के लिए योजनाओं को लागू किया है. हर घर जल योजना से पानी पहुंचाया जा रहा है. 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है. किसानों को सशक्ति बनाने पर जोर दिया है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है. आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है. युवाओं को सशक्त बनाने पर भी काम किया है. तीन हजार नए आईटीआई खोले गए हैं. 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है. तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया है. महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के लिए कानून लेकर आए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हर घर जल, सभी के बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है. खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है. 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है. 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं. हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. निर्मला ने कहा, देश की जनता भविष्य की तरफ देख रहे हैं. वे आशान्वित हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं. जनता के हित में काम शुरू किए हैं. जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं. देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है. जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना. हमने व्यापक विकास की बात की. सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है. पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा. जानकारों का कहना है कि चूंकि कुछ महीने में आम चुनाव होने हैं. कृषि क्षेत्र में हालात कमजोर हैं. जिसे देखते हुए कुछ बड़े कदम उठाए जा सकते हैं. इसमें मनरेगा की राशि आवंटन बढ़ाना भी शामिल है. पीएम किसान सम्मान निधि भी 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए की जा सकती है. स्टैंटर्ड डिडक्शन भी एक लाख रुपए तक हो सकता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में अंतरिम बजट पेश करेंगी. ऐसे में खासतौर पर किसानों, युवाओं, महिलाओं और कम आमदनी वालों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मनरेगा आवंटन से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है. नौकरीपेशा वर्ग के लिए इनकम टैक्स में स्टैंटर्ड डिडक्शन बढ़ाने और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बीमा कवरेज भी बढ़ाने की घोषणा हो सकती है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. इसमें तीन-महीने का पूरा लेखा-जोखा है, जिसे सरकार को जनता पर खर्च करना होगा. उसके बाद आम चुनाव होंगे और जुलाई 2024 तक केंद्र सरकार पूर्ण बजट लेकर आएगी. आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष समीर सोमैया ने कहा कि चूंकि अंतरिम बजट पेश किया जाएगा, इसलिए कुछ सीमाएं होंगी, लेकिन प्राथमिकताएं रेखांकित की जाएंगी.
अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यहां राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का मुंह मीठा करवाया और शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद मोदी कैबिनेट ने भी बजट पर मुहर लगा दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगी. चुनावी वर्ष है, इसलिए ये अंतरिम बजट है. थोड़ी देर में वित्त मंत्री का संसद में बजट सत्र का भाषण शुरू होगा.
केंद्रीय बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण उन वादों को पूरा करेंगी जिन्हें उन्होंने स्वीकार किया था. वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के बजाय उन्हें बेरोजगारी, किसानों का दर्द, MSME सेक्टर की समस्याएं और मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. MDMK सांसद वाइको ने आज सरकार के अंतरिम बजट पर कहा, वे देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे.
मोदी सरकार की कोशिश है कि वेलफेयर स्कीम के जरिए आम लोगों को राहत दी जाएगी. किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है. आम आदमी के लिए टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाई जा सकती है. हेल्थ सेक्टर में भी सौगात मिल सकती है. किसान, मजदूर और छोटे उद्योगों को भी लाभ दिया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण से पहले शेयर मार्केट से जुड़े निवेशक सतर्क हैं. बेंचमार्क स्टॉक मार्केट खुल गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं. थोड़ी देर में बजट पर मोदी सरकार की मुहर लग जाएगी. अभी पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है. करीब एक घंटे बाद यानी सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण देंगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं. थोड़ी देर में बजट पर मोदी सरकार की मुहर लग जाएगी. अभी पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है. करीब एक घंटे बाद यानी सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण देंगी.
प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच गए हैं. वहां कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इसमें अंतरिम बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा, कैबिनेट की बैठक में 7-8 एजेंडे और भी रखे जाएंगे. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संसद पहुंचेंगी. वे अभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी लेने राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी संसद पहुंच गए हैं. वे बजट में हिस्सा लेंगे.इससे पहले संसद में अंतरिम बजट से जुड़ी प्रतियां आ गई हैं. ये कॉपी दोनों सदनों के सदस्यों को दी जाएंगी. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे से बजट भाषण देंगी.
अंतरिम बजट को लेकर सबकी निगाहें वित्त मंत्री सीतारमण पर हैं. कई उम्मीदें लगाई जा रही हैं. इनमें से एक हाईएस्ट टैक्स रेट के लिए आय सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करना और टैक्स रेट को 30% से घटाकर 25% करना है. इन बदलावों से मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर्स को लाभ हो सकता है. जीएसटी नेट में विस्तार हो सकता है, जिसमें वर्तमान में छूट वाली वस्तुओं को शामिल किया जा सकता है या अनुपालन को आसान बनाने के लिए जीएसटी स्लैब का सरलीकरण किया जा सकता है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि खर्च में बढ़ोतरी की भी उम्मीद ना करें. आज का बजट नए प्रशासन के कार्यभार संभालने तक अंतरिम बजट है और वित्त मंत्री पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि इसमें कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी.
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए बजट के जरिए बूस्ट दिया जा सकता है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तीसरे फेस को लेकर प्रोग्राम आ सकता है. बजट में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के आगामी चरण के लिए अनुमानित 10,000-12,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जा सकते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार अंतरिम बजट को लेकर खास तैयारी की है. वे इस बार ब्लू साड़ी पहनकर घर से निकलीं. चुनाव चौखट पर हैं. ऐसे में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट से लोगों को खास उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला रिकॉर्ड लगातार छठी बार पेश करेंगी. विपक्ष की तरफ से महंगाई-बेरोजगारी पर हल्लाबोल की तैयारी की जा रही है. तय परंपरा के मुताबिक, फोटो सेशन के बाद वित्त मंत्री बजट के लिए मंजूरी लेने राष्ट्रपति भवन पहुंच रही हैं. उसके बाद वो संसद पहुंचेंगी और कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी.
वित्त मंत्रालय से निकलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पूरी बजट टीम के साथ औपचारिक फोटो सेशन किया और इसके बाद बजट वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं. राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेने के बाद वह संसद में पहुंचेंगी और फिर बजट पेश करेंगी.
आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने कहा, "सबसे पहले, हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह लेखानुदान है.पूर्ण बजट चुनाव के बाद जून या जुलाई में पेश किया जाएगा...इसलिए इस बजट में ज्यादा कदम नहीं उठाए जाएंगे. चूंकि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में है और 7.3% की विकास दर की संभावना है , मुझे लगता है कि सरकार ने पिछले वर्षों में जो किया है उसे आगे बढ़ाएगी. शायद कुछ उपाय किए जाएंगे... शायद महिलाओं के लिए कुछ होगा."
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. यहां वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहले ही पहुंच गए हैं. वित्त मंत्री सबसे पहले बजट बनाने वाली टीम से मिलेंगी और उनके साथ फोटो सेशन होगा. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. उसके बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाने के लिए निकलेंगी. राष्ट्रपति से बजट 2024-2025 की मंजूरी ली जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना हो गई हैं. वे सबसे पहले वित्त मंत्रालय पहुंचेंगी. वहां बजट बनाने वाली टीम के साथ फोटो सेशन होगा. राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं. उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला, राष्ट्रपति की मंजूरी लेने के लिए पहुंचेंगी. वित्त मंत्री निर्मला आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगी. चुनावी वर्ष है, इसलिए ये अंतरिम बजट है.
पश्चिमी यूपी के किसान गन्ने के कम समर्थन मूल्य से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि गन्ने का समर्थन मूल्य ₹425 से लेकर 450 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए. खाद की कीमतें कम की जाएं या बोरियों का वजन 40 से 45 किलो किया जाए. कई किसानों ने कहा, किसान समृद्धि योजना का फायदा मिलने वाले किसानों की संख्या कम हुई क्योंकि सरकार ने बजट काम किया है. कई किसानों ने सरकार की योजनाओं की तारीफ की, लेकिन सरकार से किसानों की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है. एमएसपी किसानों के लिए आज भी बड़ा मुद्दा है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने के लिए तैयार हैं. नई टैक्स व्यवस्था फिर से फोकस में है. केंद्रीय बजट 2020-21 में पुरानी टैक्स व्यवस्था के विकल्प के रूप में पेश की गई नई टैक्स व्यवस्था 1 अप्रैल, 2023 से एक डिफॉल्ट ऑप्शन बन गई है. अब विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि नई टैक्स व्यवस्था को अपनाने के लिए एक और मौका मिल सकता है. विशेष रूप से पिछले साल सीतारमण ने उच्च आय वाले लोगों के लिए नई टैक्स व्यवस्था में अतिरिक्त शुल्क हटा दिया था और 50,000 रुपये की मानक कटौती की अनुमति दी थी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 7:30 बजे के बाद अपने घर से निकलेंगी. वित्त मंत्रालय के गेट नंबर 2 पर सुबह 8:15 बजे बजट तैयार करने वाली टीम का फोटो सेशन होगा. सुबह 8:45 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी और बजट की मंजूरी लेंगी. सुबह 9:15 बजे वित्त मंत्री संसद पहुंचेंगी. सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी. उसके बाद सुबह 11 बजे संसद में वित्त मंत्री निर्मला का बजट भाषण शुरू होगा. बजट के बाद शाम 4 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करेंगी. विशेषज्ञों के मुताबिक, सीतारमण का भाषण मोटे तौर पर बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने, किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार को बढ़ावा देने की संभावित रणनीतियों पर केंद्रित होगा. हालांकि मध्यम वर्ग बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए टैक्स संबंधी कुछ घोषणाओं की उम्मीद कर रहा है. लेकिन ऐसी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाएंगी. क्योंकि सरकार का ध्यान राजकोषीय घाटे को कम करने पर है. चूंकि ये अंतरिम बजट लोकसभा चुनाव से पहले है, ऐसे में सरकार अपनी जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा सकती है.
परंपरा के अनुसार, लेखानुदान में कोई बड़ी नीतिगत घोषणा नहीं की जाती है. 2019 के अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग को आकर्षित करने के लिए सरकार ने पांच लाख रुपए तक की कर-योग्य आय को आयकर से छूट दी थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12 करोड़ किसानों को 6,000 रुपए नकद भी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी. उम्मीद है कि इस बार अंतरिम बजट में बुनियादी ढांचे पर खास फोकस किया जाएगा. वोटर्स को लुभाने के नए उपायों पर बड़े खर्च की प्रवृत्ति को खत्म किया जाएगा. इसके अलावा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मन-धन योजना से जुड़े 50 करोड़ श्रमिकों को सेवानिवृत्ति पेंशन में सरकारी योगदान का भी प्रस्ताव किया गया था.
अंतरिम बजट में अप्रैल में शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए केंद्र सरकार के जरूरी व्यय को पूरा करने के लिए अग्रिम अनुदान के लिए संसद की मंजूरी मांगी जाती है. अप्रैल/मई में आम चुनाव के बाद चुनी गई नई सरकार संभवत: जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी. अंतरिम बजट आचार संहिता लागू होने से कुछ हफ्ते पहले पेश किया जाता है.
हाल ही में बीजेपी ने तीन राज्यों में जबरदस्त जीत हासिल की है. ऐसे में केंद्र सरकार से लोकलुभावन योजनाओं के ऐलान की भी उम्मीदें की जा रही हैं. निर्मला सीतारमण जो बजट पेश करेंगी, वो तकनीकी रूप से लेखानुदान है और इसे लोकप्रिय रूप से अंतरिम बजट कहा जा रहा है. इस अंतरिम बजट में किसानों को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है.