Advertisement

Interim Budget 2024:कैसे और कहां देख सकते हैं बजट भाषण का लाइव प्रसारण? यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

01 फरवरी को निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी. हर व्यक्ति को बजट से उम्मीदें हैं. अगर आप कल बजट भाषण का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक्स आपके काम आएंगे. आइए जानते हैं कैसे देखना है बजट भाषण का लाइव प्रसारण.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

Budget 2024, Where to Watch Live Telecast: संसद के बजट सत्र का आज यानी बुधवार को आगाज हो गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी एक फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का अंतिम बजट संसद में पेश करेंगी. देशभर की नजर कल पेश होने वाले बजट पर रहेगी. अगर आप भी बजट भाषण को लाइव देखना चाहते हैं ये खबर आपके काम की है. 

Advertisement

इन चैनलों पर देख सकेंगे लाइव प्रसारण
बजट भाषण को आप कई प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकेंगे. बजट भाषण 2024 का लाइव प्रसारण संसद टीवी पर होगा. इसी के साथ, आप दूरदर्शन पर बजट 2024 का लाइव भाषण देख सकेंगे. बजट को लेकर देशभर में तैयारियां पूरी हो गई है. इस बार लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला अंतरिम बजट काफी खास माना जा रहा है. 

आजतक पर मिलेगी बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी
आजतक के Youtube चैनल पर भी दर्शक बजट का लाइव भाषण देख सकेंगे. वहीं, आजतक के लाइव टीवी पर भी बजट भाषण का लाइव प्रसारण होगा. इसी के साथ, आजतक की आधिकारिक वेबसाइट aajtak.in पर भी आप बजट 2024 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. 

बजट की पेशकश से एक दिन पहले संसद के बाहर प्रधानमंत्री ने विपक्ष को अच्छे फुटप्रिंट छोड़ने की नसीहत दी और साथ ही नए संसद भवन में पहले सत्र, पहले फैसले की चर्चा भी की. पीएम मोदी ने कहा कि जब चुनाव का समय निकट होता है तब पूर्ण बजट पेश नहीं किया जाता, यह परंपरा रही है. पीएम मोदी के संबोधन में एनडीए के जीत की हैट्रिक लगाने का भरोसा भी था. उन्होंने कहा कि अभी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल अपना बजट पेश करेंगी. हम भी पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद लेकर आएंगे. उन्होंने विपक्ष को गरिमापूर्ण आचरण की नसीहत देते हुए कहा कि विरोध के स्वर तीखे क्यों न हों लेकिन जिसने सदन में अपने उत्तम विचारों से लाभान्वित किया होगा, उनको बड़ा वर्ग याद करता होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी जब सदन की चर्चाएं कोई देखेगा तो एक-एक शब्द इतिहास की तारीख बनकर उजागर होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement