Advertisement

'योग ने दुनिया को एकजुट किया, भारत की अपील पर 180 देशों का साथ आना ऐतिहासिक...', योग दिवस पर पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, योग एक स्वस्थ और शक्तिशाली समाज का निर्माण करता है जहां सामूहिक ऊर्जा बहुत अधिक होती है. उन्होंने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है. आज योग ग्लोबिल स्पिरट बन गया है. योग ने हमेशा से जोड़ने का काम किया है. हमारे आदर्श हो, भारत का दर्शन हो या दृष्टि हो हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपरा को पोषित किया है. 

पीएम मोदी ने योग दिवस पर देश को किया संबोधित पीएम मोदी ने योग दिवस पर देश को किया संबोधित
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. देशभर में योगा दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत तमाम राजनेताओं ने अलग अलग जगहों पर योग दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क से संदेश जारी कर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि योग ही है, भारत की अपील पर 180 देशों का योग को लेकर साथ आना, ऐतिहासिक है. योग ने हमें एकजुट किया.  

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, योग एक स्वस्थ और शक्तिशाली समाज का निर्माण करता है जहां सामूहिक ऊर्जा बहुत अधिक होती है. उन्होंने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है. आज योग ग्लोबिल स्पिरट बन गया है. योग ने हमेशा से जोड़ने का काम किया है. हमारे आदर्श हो, भारत का दर्शन हो या दृष्टि हो हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपरा को पोषित किया है. 

योग दिवस की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 
 

पीएम ने कहा, हमने नए विचारों का स्वागत किया है. उन्हें संरक्षण दिया है. हमने विविधताओं को समृद्ध किया है. उन्हें सेलिब्रेट किया है. ऐसी हर संभावना को योग प्रबल से प्रबलतम करता है. योग हमारी अंतदृष्टि को विस्तार देता है. योग हमें उस चेतना से जोड़ता है, जो हमें एकता का अहसास कराता है. हमें योग के जरिए हमारे अंतर्विरोधों को खत्म करना है. हमें योग के जरिए विरोधों और प्रतिरोधों को खत्म करना है. हमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को विश्व के सामने उदाहरण के सामना पेश करना है. 

सिक्किम में सेना के जवानों ने किया योग
 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, योग के लिए कहा गया है कि कर्म में कुशलता ही योग है. आजादी के अमृतकल में ये मंत्र बहुत अहम है जब हम योग की सिद्धि तक पहुंच जाते हैं. योग के जरिए हमने कर्मयोग तक की यात्रा मुझे विश्वास है कि योग से हम अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएंगे. हमारा सामर्थ्य, हमारा मानसिक विस्तार हमारी चेतना शक्ति इसी संकल्प के साथ आप सभी को योग दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं.    

ओडिशा में रेल मंत्री ने किया योग
 

पीएम मोदी ने वीडियो संदेश में कहा कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम 'ओशन रिंग ऑफ योगा' की वजह से अधिक विशेष है. यह विचार योग के विचार और समुद्र का विस्तार पर आधारित है. हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि 'युज्यते अनेन इति योग' मतलब जो जोड़ता है वो योग है इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है.     

गोरखपुर में सीएम योगी ने किया योग

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर में आयोजित होने जा रहे योग कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा. यहां भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देश एकजुट होंगे, जो ऐतिहासिक पल होगा. जब 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष योग दिवस का प्रस्ताव दिया गया था तो रिकॉर्ड संख्या में देशों ने उसका समर्थन किया था.''    

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement