Advertisement

इंटरनेशनल नर्स डे पर भावुक हुए कोयंबटूर हॉस्पिटल के डीन, घुटनों पर बैठकर बोले- आप हो ‘असली भगवान’

इंटरनेशनल नर्स डे पर नर्सों का सम्मान किया गया. ​तमिलनाडु सरकार ने नर्सों को 20 हजार रुपये का इंसेंटिव देने का ऐलान किया, तो वहीं कोयंबटूर हॉस्पिटल के डीन इस मौके पर भावुक हो गए. कोरोना काल में जिस तरह नर्सों द्वारा सेवा ​की जा रही है, उसे लेकर उन्होंने नर्सों को असली भगवान बताया.

नर्सों के सम्मान में घुटनों पर बैठे हॉस्पिटल के डीन नर्सों के सम्मान में घुटनों पर बैठे हॉस्पिटल के डीन
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • कोरोना काल में नर्सों का सेवा भाव है सबसे ऊपर
  • कोयंबटूर स्थित ESI अस्पताल का है ये पूरा मामला 
  • सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए की विशेष घोषणा

तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ESI अस्पताल में भावुक दृश्य देखने को मिला. इस अस्पताल के डीन ने नर्सों के सम्मान में घुटनों पर बैठकर अपना सिर झुकाया. डीन ने नर्सों को इस महामारी के दौरान ‘असली भगवान’ बताया. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई हेल्थ वर्कर्स को भी कोविड-19 संक्रमण की वजह से खोना पड़ा है. इसके बावजूद इन फ्रंटलाइन वॉरियर्स ने आगे रहकर कोरोना से लड़ाई में मोर्चा संभाला हुआ है. इनकी दिन-रात कोशिश है कि जिन संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, वो इससे जल्दी से जल्दी पूरी तरह उबरें हैं.  

Advertisement


फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस 12 मई को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल नर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत कई हस्तियों ने नर्स समुदाय को शुभकामनाएं दीं और महामारी के दौरान मरीजों के इलाज के लिए उनकी समर्पण भावना की तारीफ की.

वहीं कोयंबटूर के ESI अस्पताल के डीन डॉ. एम रवींद्रन बुधवार को नर्सों के सेवाभाव की तारीफ करते वक्त भावुक हो उठे. एक वीडियो में देखा गया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के सामने नर्सें और अस्पताल के कुछ और स्टाफ सदस्य खड़े हैं. कुछ के हाथ में मोमबत्तियां हैं. इसी मौके पर डॉ. रवींद्रन ने जमीन पर नतमस्तक होकर सभी नर्सों के लिए सम्मान जताया. डॉ. रवींद्रन ने कहा कि डॉक्टर्स मरीज के लिए दवाएं लिख कर देते हैं, वहीं नर्स, मरीजों की हर वक्त मॉनिटर करती हैं और उनकी देखभाल करती हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - इंटरनेशनल नर्स डे 2020: क्यों है दुनिया भर में केरल की नर्सों की मांग?

 
सरकार ने किया ये एलान 
तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को सभी मेडिकल प्रोफेशनल्स को आर्थिक इंसेंटिव देने का एलान किया. नर्सों को मई, जून और जुलाई के तीन महीनों के लिए 20,000 रुपए इंसेंटिव के तौर पर दिए जाएंगे.  राज्य सरकार ने कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमण होने पर मौत होने की स्थिति में मेडिकल प्रोफेशनल्स के परिजनों को 25 लाख रुपए देने का एलान कर रखा है. राज्य सरकार का कहना है कि हर हेल्थकेयर वर्कर की जान इस राशि से कहीं ज्यादा कीमती है, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा होता है तो ये सिर्फ परिवार के लोगों के आर्थिक सहारे के लिए है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement