Advertisement

International Trade Fair: आम लोगों के लिए खुला ट्रेड फेयर, टिकट से लेकर एंट्री तक, यहां पढ़ें फेयर से जुड़ी हर जानकारी

International Trade Fair: ट्रेड फेयर में लोगों की एंट्री सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक की जाएगी. महामारी के चलते सुरक्षा व कोरोना दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. यह ट्रेड फेयर  27 नवंबर तक चलेगा.

International Trade Fair: International Trade Fair:
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • एंट्री सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक होगी
  • टिकट दरों में 20% की बढ़ोतरी की गई

International Trade Fair: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में बीते पांच दिनों से विशेष लोगों के लिए चल रहा 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आम जनता के लिए शुक्रवार यानी 19 नवंबर से खुल गया है. कोरोना के मद्देनजर इस साल ट्रेड फेयर में कई बदलाव किए गए हैं, ऐसे में अगर आप इस ट्रेड फेयर में जाने की योजना बना रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. 

Advertisement

ट्रेड फेयर में लोगों की एंट्री सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक की जाएगी. महामारी के चलते सुरक्षा व कोरोना दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. यह ट्रेड फेयर  27 नवंबर तक चलेगा. इस फेयर में आप स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ उठा सकते हैं वहीं अपने मनपसंद की चीजें को भी खरीद सकते हैं. 

हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ट्रेड फेयर की टिकट बेंच रहा है. टिकट विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर खरीदी जा सकती है. महामारी के चलते फेयर के अंदर अधिकतम दर्शकों की संख्या 35,000 से 40,000 के बीच रखी जाएगी.  टिकट ऑनलाइन के साथ-साथ 65 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगा. 

इसके अलावा प्रगति मैदान में कोई टिकट का कोई काउंटर नहीं होगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से भी ट्रेड फेयर के कोई टिकट नहीं बेचे जाएंगे. इस साल भीड़ को मैनेज करने के लिए टिकट दरों में 20% की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में पिछले साल के मुक़ाबले इस बार टिकट महंगे होंगे. 

Advertisement

टिकटों की कीमत - 

  • वयस्क लोगों के लिए टिकट 80  रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये में उपलब्ध है. 
  • वीकेंड या छुट्टी पर, वयस्कों के लिए दरें बढ़कर 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये रहेगी. 
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा.

इन स्टेशनों से मिलेंगे टिकट

मेट्रो लाइन  स्टेशन
ब्लू लाइन  नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा सेक्टर-52, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड़ और द्वारका. 
येलो लाइन समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत और हूडा सिटी सेंटर. 
रेड लाइन शहीद स्थल नया बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट और रिठाला.
वायलेट लाइन कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंदपुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह और वल्लभगढ़. 
 
ग्रीन लाइन अशोक पार्क मेन, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह.
मजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट, मुनीरका, हौज खास और बॉटनिकल गार्डन. 
पिंक लाइन मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार फेज-1, वेलकम और शिव विहार. 
ग्रे लाइन ढांसा बस स्टैंड
एयरपोर्ट लाइन द्वारका सेक्टर 21

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement