पूरा विश्व आज यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी इस समय श्रीनगर में हैं. योग दिवस के अवसर पर उन्होंने देश-दुनिया को संबोधित किया. इसके बाद वह श्रीनगर में सामूहिक योग कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में योग कर रहे हैं. पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था. आपको बता दें कि आज यानी 21 जून को ही साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है.
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर में 'युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव' कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर को करीब 3300 करोड़ रुपए का तोहफा दिया. इसके साथ ही शासकीय सेवाओं के लिए 2000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपें.
पीएम मोदी ने डल झील पहुंचकर लोगों संबोधित कर कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में बारिश की वजह से थोड़ी देरी हुई. उन्होंने कहा कि जब योग सहज रूप से जिंदगी का हिस्सा बनता है तो इससे हर पल लाभ होता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर के एसआईसीसी में देश को संबोधित किया. इसके बाद यहां उन्होंने योगाभ्यास भी किया. इससे पहले पीएम मोदी का योग कार्यक्रम डल झील के किनारे होना था. लेकिन भारी बारिश की वजह से एसआईसीसी हॉल में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. लेकिन बाद में पीएम मोदी डल झील पहुंचे और यहां भी लोगों को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के SKICC में योग कार्यक्रम की अगुवाई की. उन्होंने यहां योगाभ्यास के बाद लोगों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने लोगों के साथ सेल्फी भी क्लिक की.
उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया. उन्होंने योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद कहा कि मुझे योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लगा. हमारे भगवान श्रीकृष्ण जिन्हें योगेश्वर कृष्ण भी कहते हैं. उन्होंने पूरी दुनिया को योग का संदेश दिया. उनकी वजह से हमें योग मिला है. हमें योग करते हुए बहुत अच्छा लगा. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहना चाहूंगी कि रोजाना कम से कम आधा घंटा योग जरूर करें.
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंन वज्रासन से लेकर बलासन, भुजंगासन, शलभासन और उत्तानपादासन तक योग की कई क्रियाएं कीं.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि योग दिवस को लेकर दुनियाभर में उत्साह बना हुआ है. आज, मैं बहुत खुश हूं कि हमारे साथ योग कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय के कई राजदूत और सहयोगी शामिल हुए. हमने 10 सालों में लंबा सफर तय किया है. हम देख सकते हैं कि योग की वजह से दुनियाभर के लोगों को फायदा पहुंचा है.
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय सेना अलग-अलग मोर्चे पर योग दिवस मना रही है. लद्दाख की बर्फीली जमीन से लेकर रेगिस्तान की तपती रेत तक जवानों ने योग किया.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने मुंबई में योग करने के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में योग कर एक संदेश दिया है. आज पूरा देश योग कर रहा है. योग पूरी दुनिया को शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में योग के विस्तार से सभी पुरानी धारणाएं बदली हैं. योग अब सीमित दायरे से बाहर निकल रहा है. दुनियाभर के लोग भारत सिर्फ इसलिए आते हैं क्योंकि उन्हें ऑथेंटिक योग सीखना है. जर्मनी में इस समय डेढ़ करोड़ योग ट्रेनर हैं. आज दुनिया एक नई योग इकोनॉमी को आगे बढ़ती देख रही है. ऋषिकेश से लेकर केरल तक योग टूरिज्म का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आज एयरपोर्ट से लेकर होटलों तक योग के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. बाजारों में योग से जुड़े परिधा और उपकरण बडे़ पैमाने पर मिल रहे हैं. लोग अपनी फिटनेस के लिए पर्सनल योग ट्रेनर तक रख रहे हैं. कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के लिए योग और माइंडफुलनेस प्रोग्राम शुरू कर रही हैं. इससे रोजगार के नए मौके मिल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित किया. इसके बाद अब वह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भारत में फ्रांस की 101 साल की महिला योगा शिक्षिका को पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वह कभी भारत नहीं आई लेकिन उन्होंने पूरा जीवन योग को लेकर जागरूकता फैलाने में लगा दिया. आज देश-दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज और संस्थानों में योग पर रिसर्च हो रही है. योग पर रिसर्च पेपर पब्लिश हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि जम्मू कश्मीर योग-साधना की भूमि है. इससे उत्पादकता और सहनशक्ति बढ़ती है. योग से नए अवसर पैदा हुए हैं. योग केवल विद्या नहीं बल्कि विज्ञान है. योग से एकाग्रता बढ़ती है. योग पर अब रिसर्च हो रही है. योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बन गया है.
पीएम मोदी ने योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अब दुनिया में जहां भी जाता हूं, वैश्विक नेता अब योग की बातें करते हैं. जिसे भी मौका मिलता है, वह योग की चर्चा शुरू कर देता है. दुनियाभर से लोग ऑथेंटिक योग सीखने भारत आते हैं. आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2014 में संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था. भारत के उस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था, जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड था. तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. 2015 में दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने .योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कश्मीर आने का सौभाग्य मिला है. हमें योग से जो शक्ति मिलती है, मैं श्रीनगर में उसे महसूस कर रहा हूं. मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कर रहे हैं. वह दिल्ली में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के योग कार्यक्रम में पहुंच गए हैं. वह श्रीनगर के SKICC हॉल में योग कार्यक्रम का आगाज करेंगे. वह योग दिवस के मौके पर देश-दुनिया को संदेश भी देंगे. श्रीनगर में हो रही बारिश की वजह से उन्हें योग कार्यक्रम में बदलाव किया गया. वह इससे पहले डल झील के किनारे योग कार्यक्रम का आगाज करने वाले थे.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विदेश मंत्री जयशंकर और अन्य राजनयिक दिल्ली में योग कर रहे हैं.
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे उत्तर प्रदेश के मथुरा में योग कर रहे हैं.
पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना के जवान योग कर रहे हैं. उत्तरी फ्रंटियर में बर्फीले पहाड़ों पर भारतीय जवानों का योग उनके जज्बे को बयां कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों में योग को लेकर उत्साह बना हुआ है. लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे स्कूली बच्चे योग कर रहे हैं.
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में BSF के जवान योग कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और अन्य मंत्री जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में योग कर रहे हैं.
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर की डल झील के किनारे पर योग करेंगे. लेकिन सुबह से ही श्रीनगर में हो रही बारिश की वजह से पीएम मोदी के योग कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अब 7.15 बजे के आसपास अपने योग कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. उनके साथ 7000 से ज्यादा लोग शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में योग करेंगे.
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तरी सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में आईटीबीपी के जवान माइनस डिग्री तापमान में हाई एल्टीट्यूड पर योग कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे हैं. |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सभी प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई. योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है. आइए, 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें.'
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत बिनया प्रधान ने कहा, 'आज हम टाइम्स स्क्वायर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. हमारे साथ कई देशों के योग प्रतिभागी हैं और यह पूरे दिन चलने वाला है. आज हम लगभग 8,000 से 10,000 प्रतिभागियों की उम्मीद कर रहे हैं जो हमारे साथ योग करेंगे. मुझे खुशी है कि इस साल योग दिवस की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' है. मुझे यकीन है कि यह उन सभी को प्रेरित करेगा जो आज यहां और अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में भाग ले रहे हैं.'
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. श्रीनगर में सुबह 6:40 पर वह देश और दुनिया को संबोधित करेंगे. करीब 20 मिनट के भाषण के बाद प्रधानमंत्री सामूहिक योग करेंगे. पीएम मोदी का सामूहिक योग सुबह 7 बजे से शुरू होगा.