Advertisement

चीन को कड़ा संदेश: योग दिवस पर आईटीबीपी जवानों ने गलवान के नज़दीक किया योग

लद्दाख में 19,000 फीट की ऊंचाई और माइनस तापमान में आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया. इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश के बीहड़ वर्षा जंगलों और नदी तटों पर भी योगाभ्यास किया गया.

योग करते आईटीबीपी के जवान योग करते आईटीबीपी के जवान
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • योग दिवस पर भारतीय फौजियों का शौर्य-आसन
  • लद्दाख से लेकर गलवान घाटी तक जवानों का जोश

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने देश के विभिन्न- भागों में अपनी तैनाती के स्थानों पर योगाभ्यास किया. हिमालयी उच्च तुंगता के सीमावर्ती इलाकों में स्थित बल की अग्रिम चौकियों पर भी जवानों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया.

लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम व अरूणाचल प्रदेश में स्थित बल की वाहिनियों के जवानों, महिला कार्मिकों और उनके परिवारों द्वारा संयुक्त रूप से योगाभ्यास में हिस्सा लिया गया. बल के लगभग 50 हजार से ज्यादा जवानों ने तैनाती स्थलों पर योगाभ्यास में हिस्सा लिया, जिसमें लद्दाख क्षेत्र के ऐसे स्थान भी शामिल हैं.

Advertisement

लद्दाख में 19,000 फीट की ऊंचाई और माइनस तापमान में आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया. इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश के बीहड़ वर्षा जंगलों और नदी तटों पर भी योगाभ्यास किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मनाया गया.

अरुणाचल प्रदेश में बल के पशु परिवहन स्कूल लोहितपुर में अश्वों के साथ भी योग कार्यक्रम आयोजित हुआ. साथ ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी जवानों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement