Advertisement

International Yoga Day: योग दिवस पर बोले पीएम मोदी- ये सुख, स्वास्थ्य और शांति को सेलिब्रेट करने का दिन

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 जून 2022, 12:24 PM IST

International Yoga Day news updates: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर लोग योगा कर रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी मैसूर में रहे. वहीं हरिद्वार स्थित पंताजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव ने सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया.

International Yoga Day: भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया. इस दौरान आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी वहां मौजूद रहे. इसके अलावा मोदी सरकार के 75 मंत्री सांस्कृतिक महत्व वाले 75 जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगाभ्यास कर रहे हैं.

वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस वर्चुअल रूप से मनाया जा रहा था.

12:24 PM (2 वर्ष पहले)

ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनुराग ठाकुर ने किया योग

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर और अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) में योग किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले कि आजादी के 75वें वर्ष पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. देश के 75 स्थानों पर जहां देश का इतिहास, संस्कृति, धरोहर की पहचान विश्व में हम लोग उजागर कर पाएं. ऐसे स्थानों को चिन्हित कर हमने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया है.

वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योग का संदेश दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाया है. दुनिया ने इसको दिल से अपनाया है. स्वस्थ रहने का मूल मंत्र आज दुनिया तक पहुंचा है. स्वस्थ शरीर, परिवार, समाज और सशक्त भारत के निर्माण के लिए योग करिए.

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने किया योग 

Posted by :- Vishnu Rawal

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन (Sanjay Kumar Sain) ने नागरिक भाईचारा कमेटी के लोगों के साथ योग किया.

7:55 AM (2 वर्ष पहले)

केदारनाथ मंदिर में भी हुआ योग

Posted by :- Vishnu Rawal

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के परिसर में भी योग किया गया. यहां ITBP, NDRF के कर्मचारियों ने योगासन किया.

7:50 AM (2 वर्ष पहले)

मैसूर पैलेस में पीएम मोदी ने किया योगा

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
7:44 AM (2 वर्ष पहले)

हिमाचल-छत्तीसगढ़ में भी योग दिवस की धूम

Posted by :- Vishnu Rawal

हिमाचल के सीएम जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने-अपने राज्य में योग किया.

7:18 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम पुष्कर सिंह धामी और अरविंद केजरीवाल ने भी किया योग

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में योग किया. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल “दिल्ली की योगशाला” में शामिल हुए. केजरीवाल ने कहा कि अगर आप भी योग करना चाहते हैं तो अपनी कॉलोनी के 20-25 लोग इकठ्ठा होकर हमें 9013585858 पर फ़ोन कीजिए, दिल्ली सरकार आपको मुफ़्त में योग टीचर मुहैया कराएगी.

7:16 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया योग

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी ने मैसूर में आम लोगों के साथ योग किया. इस दौरान उन्होंने कई योगासन किये.

7:02 AM (2 वर्ष पहले)

योग को अपनाना और पनपाना है- PM मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

मोदी ने आगे कहा कि हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है. हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है. जब हम योग को जिने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा.

6:54 AM (2 वर्ष पहले)

वैश्विक पर्व बन गया योग दिवस- मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

मोदी बोले कि योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है. यह संपूर्ण मानवता के लिए है. इस बार योग दिवस की थीम है योगा फॉर ह्यूमैनिटी. मोदी ने कहा कि योगा से समाज, दुनिया में शांति आत सकती है.

Advertisement
6:53 AM (2 वर्ष पहले)

निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है योग- मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग के लिए शामिल हुए हैं. मोदी बोले कि योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है.

6:48 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी कर्नाटक में करेंगे योग

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग के लिए शामिल हुए हैं. उनके साथ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी हैं.

6:43 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में भी योग दिवस की धूम

Posted by :- Vishnu Rawal

राजधानी दिल्ली में भी लोग योग दिवस मनाने के लिए जुटे हैं. लाल किले के पास पुरानी दिल्ली में योग दिवस के लिए जुटे लोगों की तस्वीर.

6:37 AM (2 वर्ष पहले)

International Yoga Day: ITBP के  जवानों ने किया योग

Posted by :- Vishnu Rawal

Indo-Tibetan Border Police (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में योग किया.

6:25 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी बोले- पीएम मोदी ने योग को दुनिया तक पहुंचाया

Posted by :- Vishnu Rawal

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी लखनऊ में आयोजित 'योगाभ्यास कार्यक्रम' में पहुंचे. वह बोले कि हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री मोदी के जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है.

Advertisement
6:11 AM (2 वर्ष पहले)

पंजाब: अमृतसर में सैंकड़ों लोगों ने एक साथ किया योग

Posted by :- om Pratap

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर पंजाब में भी लोग योग करते दिखे. अमृतसर के दुर्गियाना तीरथ के गोल बाग मैदान के बाहर लोग सुबह चार बजे से जुटने लगे थे. मैदान के अंदर सैंकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया. 

5:57 AM (2 वर्ष पहले)

सिक्किम: 17 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच जवानों ने किया योगाभ्यास

Posted by :- om Pratap

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीरों ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर सिक्किम में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया. 

5:55 AM (2 वर्ष पहले)

असम: गुवाहाटी में आईटीबीपी के जवानों ने बह्रमपुत्र नदी के किनारे योगाभ्यास

Posted by :- om Pratap

असम में भी आज आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है. गुवाहाटी के बह्रमपुत्र नदी के लाचित घाट पर 33 बटालियन आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया. 

5:41 AM (2 वर्ष पहले)

अरुणाचल प्रदेश: ITBP के जवानों ने किया योगाभ्यास

Posted by :- om Pratap

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीरों ने योगाभ्यास किया. जवानों ने जमीन के साथ पानी में खड़े होकर योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 पर एक गीत 'जब से योग दिवस आया है... योग का हर्ष हर ओर छाया है' समर्पित किया. आईटीबीपी कर्मियों ने पिछले कुछ वर्षों में लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत-चीन सीमाओं पर विभिन्न उच्च ऊंचाई वाले हिमालय पर्वतों पर सूर्य नमस्कार और विभिन्न अन्य योगासनों का प्रदर्शन करके योग को बढ़ावा दिया है.

5:38 AM (2 वर्ष पहले)

बाबा रामदेव ने हरिद्वार में कराया योगाभ्यास

Posted by :- om Pratap

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में सैंकड़ों लोगों को योगाभ्यास कराया. योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हुईं. योगाभ्यास को लेकर यहां सुबह चार बजे से ही लोग जुटने लगे थे.